Close

इस बीमारी से ग्रस्त हैं आलिया भट्ट, ‘जिगरा’ एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बताते हुए कहा- जूझ रही हूं बीमारी से (Alia Bhatt Talks About Her ADHD Diagnosis Jigra Revealed The Health Condition She Struggled With)

फिल्म जिगरा प्रमोशन (Movie Jigra Pramotion) के दौरान आलिया भट्ट (Alia Bhatt) द्वारा दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. यह खुलासा एक्ट्रेस की सेहत से जुड़ा हुआ है. इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि उन्हें एडीएचडी यानि अटेंशन डिफिशिएट हाईएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHA) है.

अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए आलिया भट्ट ने बताया कि उन्हें ADHA यानि अटेंशन डिफिशिएट हाईएक्टिविटी डिसऑर्डर के बारे में एक मनोवैज्ञानिक टेस्ट से मालूम हुआ.

अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा- वे बचपन में अपनी क्लास के बच्चों से दूर रहती थीं और कई बार उनसे बातचीत करते हुए नाराज़ और गुस्सा हो जाती करती थीं. हाल ही में आलिया को अपनी इस बीमारी के बारे पता चला है.

क्या आपने अपने दोस्तों और करीबियों को भी अपनी इस बीमारी के बारे में बताया तो आलिया के फ्रेंड्स ने उनसे कहा कि वो पहले से ही जानते थे.

लेकिन आलिया को अपनी इस बीमारी के बारे में अब जाकर पता चला है. इस बीमारी के शिकार इंसान में ध्यान की कमी होती है. कुछ चीजों पर जल्दी गुस्सा आता है. तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देते हैं.

Share this article