नीना गुप्ता (Neena Gupta) फाइनली नानी बन गई हैं. नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने 11 अक्तूबर को एक प्यारी सी बेटी को (Masaba Gupta welcomes baby girl) जन्म दिया है. मसाबा के घर इस वक्त जश्न का माहौल है. मसाबा और उनके पति सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Misra) ने बेटी की पहली झलक शेयर करके ये गुड न्यूज शेयर की थी.
जाहिर है नानी बनीं नीना गुप्ता के लिए ये पल सबसे खुशियों वाला पल है. हालांकि अब तक उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर नानी बनने की खुशी जाहिर की है.
नीना गुप्ता ने नानी बनने के बाद इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपनी नातिन की पहली झलक फैंस (Neena Gupta shares adorable photo with grand daughter) को दिखाई है और साथ ही खूबसूरत मैसेज लिखा है. नीना गुप्ता ने जो तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है, उसमें वो मसाबा की बेबी गर्ल को गोद में प्यार से थामे और नातिन के प्यार में डूबी हुई नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने नातिन का फेस रिवील नहीं किया है, लेकिन नीना गुप्ता के चेहरे पर नानी बनने की खुशी साफ झलक रही है. नीना गुप्ता बड़े प्यार से अपनी निहारती दिख को रही हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मेरी बेटी की बेटी- रब रखा."
नीना गुप्ता को नानी के इस नए रोल में देखकर फैंस खुश हो गए हैं और कमेंट करके उन्हें नानी बनने की बधाई दे रहे हैं. कई सेलेब्स ने भी नीना की इस तस्वीर पर प्यार लुटाया है.
मसाबा गुप्ता ने अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. इसके बाद मसाबा का प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी काफी चर्चा में रहा है. मसाबा ने 11 अक्टूबर को बेबी गर्ल को वेलकम किया था और इंस्टाग्राम काउंट पर बेटी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "हमारी बहुत ही खास छोटी बच्ची एक बहुत ही खास दिन पर आई. 11.10.2024 को. मसाबा और सत्यदीप."