Close

जब लेटर के जरिए रेखा ने की ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ, नदी से तुलना करते हुए लिखा था- ‘आप जैसी महिला…’ (When Rekha Praised Aishwarya Rai Bachchan Through a Letter, Comparing Her to a River, She Wrote – ‘A Woman Like You…’)

हिंदी सिनेमा की कई दिग्गज अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनकी सुंदरता आज भी देखते ही बनती हैं. हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में रेखा को सदाबहार एक्ट्रेस कहा जाता है, जो 70 साल की हो चुकी हैं, बावजूद इसके उनकी सुंदरता के आगे इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेसेस भी फेल हैं. रेखा की तरह ही ऐश्वर्या राय भी बढ़ती उम्र में सुंदरता के मामले में तमाम एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. रेखा और ऐश्वर्या ने अपने-अपने फिल्मी करियर में अपनी एक्टिंग और सुंदरता की बदौलत दर्शकों पर एक अलग छाप छोड़ी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा ने एक बार लेटर के जरिए ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ की थी और उनकी तुलना बहती हुई नदी से की थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...

बेशक, एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकीं रेखा और ऐश्वर्या फैन्स के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं, लेकिन रेखा और ऐश्वर्या के बीच भी खास बॉन्डिंग है, जिसकी झलक कई मौकों पर देखने को भी मिली है. बताया जाता है कि साल 2014 में जब ऐश्वर्या ने इंडस्ट्री में 20 साल पूरे किए थे, तब रेखा ने उनके नाम एक खत लिखा था और उनकी तारीफ की थी.

रेखा ने ऐश्वर्या राय बच्चन को जो लेटर भेजा था, उसमें उन्होंने लिखा था- ‘आप जैसी महिला जो अपनी आत्मा के साथ सामंजस्य बैठाती है, वह एक बहती नदी की तरह है, जो कभी स्थिर नहीं होती. वह बिना किसी दिखावे के जहां जाना चाहती है, जाती है और अपनी मंजिल पर खुद पहुंचती है.’

रेखा ने आगे लिखा था- ‘लोग अक्सर अपने काम और बातों को भूल जाते हैं, लेकिन वो यह कभी नहीं भूल पाते हैं कि किसी ने उन्हें कैसा महसूस कराया?’ ऐश्वर्या के साहस की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा था- ‘आपमें जो सबसे महत्वपूर्ण गुण है वो आपका साहस है, क्योंकि साहस के बिना कोई भी व्यक्ति लगातार किसी अन्य गुण का अभ्यास नहीं कर पाएगा.’

रेखा यहीं नहीं रूकीं आगे उन्होंने लिखा था कि ‘आपकी इंटरनल स्ट्रेंथ और प्योर एनर्जी बहुत ही प्रभावशाली है. आपका इंटेलिजेंस कमाल का है, आपने जो सबसे बुद्धिमानी का काम किया, वो है कृतज्ञता के साथ वर्तमान में मौजूद रहना. आपने उन चीजों को करने का प्रयास किया जो आपको पसंद थीं और फिर उन्हें इतनी अच्छी तरह से किया कि लोग आपसे नजरें नहीं हटा पाते. आप अपने आप में ही काफी हैं, आपको किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने आगे ऐश्वर्या की तुलना फीनिक्स से करते हुए कहा कि ‘मुझे उस शांत चांद जैसे चेहरे वाली लड़की पर बहुत गर्व है, जिसे पहली बार देखते ही मेरी सांसें थम गई थीं. आपने हमेशा अपने सभी किरदारों को बेस्ट से तरीके से निभाया है, लेकिन आपका सबसे अच्छा किरदार मां का है, जो आपकी बेटी आराध्या ने आपको जिंदगी भर के लिए दिया है.

Share this article