यामी गौतम (Yami Gautam) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी बेहतरीन एक्टिंग और स्क्रीन पर अलग-अलग रोल्स को शानदार अंदाज में निभाने के उनकी टैलेंट की जितनी तारीफ की जाए, कम है. यामी ही नहीं, उनके पिता मुकेश गौतम (Yami Gautam's father Mukesh Gautam received national award) जो फिल्ममेकर हैं भी बेहद टैलेंटेड हैं और इस साल उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. पिता को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर यामी की खुशियां सातवें आसमान पर है और उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खुशी जाहिर की है.
कल 70 वें नेशनल फिल्म अवार्ड समारोह (70th National Award) में यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम को उनकी फिल्म 'बागी दी धी' के लिए बेस्ट पंजाबी मूवी का नेशनल अवॉर्ड मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें ये अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. ये पल देखकर यामी गर्व से झूम उठी हैं और वे इतना प्राउड महसूस कर रही हैं कि अपने पिता के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर (Yami Gautam's emotional post for father) किया है. उनका ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है.
हालांकि यामी गौतम इस समारोह में शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन पापा को अवार्ड मिलने का प्राउड मोमेंट उन्होंने कैप्चर कर लिया, जिसकी क्लिप उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है और कहा है कि पिता को अवार्ड ग्रहण करते देखकर वो इमोशनल (Yami Gautam shares heartfelt post for father) हो गई हैं. उन्होंने लिखा, "ये बहुत ही इमोशनल मोमेंट है, क्योंकि मेरे पिता मुकेश गौतम को उनकी फिल्म 'बागी दी धी' के लिए निर्देशक के रूप में पहला नेशनल अवार्ड मिला. अपने इमोशन को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. उनकी बेटी होने पर मुझे गर्व है. उनका यहां तक का सफर सबसे मुश्किल रहा, लेकिन इन मुश्किलों ने काम के प्रति उनके पैशन और एथिक्स को कम नहीं होने दिया. आपके परिवार को आप पर गर्व है, पापा."
यामी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स पापा के प्रति एक बेटी की खुशी देखकर इमोशनल हो रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई दे रहे हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो यामी ने 4 जून, 2021 को एक सिंपल ट्रेडिशनल फंक्शन में फिल्म निर्माता, आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी की थी. शादी के तीन साल बाद 10 मई, 2024 को यामी गौतम मां बनी थीं. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने वेदाविद रखा है.