अपने चुलबुले अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को भला कौन नहीं जानता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. शहनाज गिल की मुलाकात दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में हुई थी. इसी शो में उनकी दोस्ती हुई थी और दोनों के बीच एक मजबूत रिश्ता बन गया था. बिग बॉस के घर में दोनों के बीच नजदीकियां तो देखने को मिली ही थीं और शो खत्म होने के बाद भी दोनों की गहरी बॉन्डिंग बरकरार रही. कई मौकों पर दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था, लेकिन जब सिद्धार्थ शुक्ला ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया, तब एक्ट्रेस पूरी तरह से टूटकर बिखर गई थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि वो उन्हें लेकर काफी पजेसिव थीं.
दरअसल, सिद्धार्थ और शहनाज की खूबसूरत केमेस्ट्री को देखकर फैन्स अक्सर कयास लगाते थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन डेटिंग की अफवाहों पर दोनों ने चुप्पी साधे रखी. अब जब सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं हैं, तब भी फैन्स शहनाज और सिद्धार्थ की बातें करते हैं. वहीं एक हालिया इंटरव्यू में शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. यह भी पढ़ें: विसर्जन से पहले अपने डियर फ्रेंड वरुण शर्मा के साथ लालबाग पहुंचीं शहनाज गिल, दर्शन कर खुद को समर्पित किया बप्पा के चरणों में (Shehnaaz Gill Reached To Visit Lalbaugcha Raja With Her Dear Freind Varun Sharma, Actress Dedicated Herself At The Feet Of Bappa )
'फन विद फराह' में फराह खान के साथ बातचीत के दौरान शहनाज गिल ने सिद्धार्थ के लिए न सिर्फ अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया, बल्कि उन्होंने दिवंगत एक्टर के लिए अपनी पजेसिवनेस की फीलिंग्स का भी खुलासा किया. शहनाज ने कहा कि मैं उसे लेकर काफी पजेसिव थी, क्योंकि वह काफी हैंडसम था. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि बेशक, आप पजेसिव होंगे कि कोई उसे चट ना करे. अगर कोई इतना अच्छा दिखता है तो उसे लेकर इनसिक्योर और पजेसिवनेस महसूस करना स्वाभाविक है.
इंटरव्यू में शहनाज ने यह भी खुलासा किया कि उनके लिए शक्ल-सूरत कोई मायने नहीं रखती है, लेकिन एक गर्लफ्रेंड के तौर पर उन्हें जलन होती थी और वो सिद्धार्थ के लिए काफी इनसिक्योर और पजेसिव फील करती थीं. आगे उन्होंने बताया कि एक पार्टनर के तौर पर वो लॉयल रहना पसंद करती हैं और हमेशा के लिए एक ही शख्स के साथ अपनी पूरी लाइफ को इमेजिन करती हैं.
जब शहनाज गिल से पूछा गया कि अगर वो भविष्य में शादी करेंगी तो उन्हें किस तरह का इंसान लाइफ पार्टनर के रूप में चाहिए. तो इस सवाल के जवाब में शहनाज ने कहा कि वो एक ऐसा इंसान अपने लाइफ पार्टनर के तौर पर चाहती हैं जो फाइनेंशियली और प्रोफेशनली दोनों रूप से समान हो. यह भी पढ़ें: थाई स्लिट गाउन, ग्लैमरस अदाएं… शहनाज गिल ने लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट पर लगाई आग, यूजर्स कर रहे हैं फनी कमेंट्स (Thigh High Slit Gown, Glamourous Style… Shehnaaz Gill Flaunts Her Tones Legs In Latest Photoshoot)
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के फैन्स उन्हें प्यार से 'सिडनाज' कहकर बुलाते थे, लेकिन दोनों की लव स्टोरी किसी मुकाम तक पहुंच पाती, उससे पहले ही साल 2021 में 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से एक्टर का निधन हो गया. उनकी मौत से एक्ट्रेस पूरी तरह से टूट गई थीं. हालांकि वक्त के साथ-साथ उन्होंने खुद को संभाला और लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया. शहनाज को सलमान खान स्टारार फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी देखा जा चुका है.