Close

शादी की दूसरी सालगिरह पर पोस्ट शेयर कर ऋचा चड्ढा ने लुटाया पति अली फजल पर ढेर सारा प्यार, अनसीन फोटोज शेयर कर बोलीं- मेरी आँखें नम हो रही हैं (Richa Chadha’s Loved Up Post For Husband Ali Fazal On 2nd Wedding Anniversary, Says- Getting Misty Eyed)

बॉलीवुड के स्टार कपल्स में से एक ऋचा चड्ढा और अली फजल (Richa chaddha and Ali Fazal) साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी के बंधन (Wedding ) में बंधे थे. काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद स्पेशल मैरिज एक्ट (Special Marrige Act) के तहत कपल सात फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरा का हो गया.

ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी को 2 साल पूरे हो गए हैं. अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर ऋचा ने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन (Pre-wedding Celebration) की कुछ अनसीन फोटोज शेयर पति अली फजल पर अपना ढेर सारा प्यार लुटाया है.

ऋचा द्वारा शेयर की गई अनसीन तस्वीरें मेहंदी और संगीत सेरेमनी की है.

इन एडोरेबल फोटोज को शेयर करते हुए ऋचा ने कैप्शन में लिखा है- हमारी शादी को 2 साल हो गए हैं. शादी की ये तस्वीरें देखकर मेरी आँखें नम हो रही हैं. मैंने ...

फैंस की जानकारी के लिए बता दूं ये तस्वीरें संगीत सेरेमनी की हैं जो सिर्फ फ्रेंड्स के लिए था. वो भी एक सीक्रेट वजह पर.

कपल की शादी की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. आइए हम भी डालते हैं एक नजर-

Share this article