बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal khemu) की प्रिंसेस बेटी इनाया (Priencess Inaaya) उसके सातवें जन्मदिन पर एडोरेबल फोटोज शेयर कर बर्थडे विश किया. इन एडोरेबल और क्यूट फोटोज में इनाया, तैमूर (Taimur ali khan) और जेह (Jehangir Ali khan) के साथ खूब मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं.
एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया आज सात साल की हो गई हैं. कपल आज अपनी बेटी का सातवां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. इस अवसर पर इनाया की आंटी करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर और जेह के साथ बर्थडे गर्ल इनाया की एडोरेबल फोटोज शेयर कर बर्थडे विश किया है.
शेयर की गई पहली फोटो में इनाया जेह को हग कर रही है और जेह बड़ी से स्माइल पास कर रहे है. बैकराउंड बलूंस से सजा हुआ है. स्टार शेप वाले बैलून पर हैप्पी बर्थडे इनाया लिखा हुआ है.
दूसरी क्यूटनेस ओवरलोडेड फोटो में तैमूर, इनाया और जेह की तिकड़ी मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है. तीसरी और आखिरी फोटो में जेह ने इनाया का हाथ थामा हुआ है और दोनों बड़ी मासूमियत से कैमरे की तरफ देख रहे हैं.
इन क्यूट फोटोज को शेयर करते हुए करीना ने रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं. और कैप्शन में लिखा है - खुशियां, प्यार और मस्ती. हमेशा और हमेशा बना रहे @sakpataudi @kunalkemmu.
इन क्यूट फोटो में सबा अली पटौदी ने हैप्पी बर्थडे innijaan लिखकर बर्थडे विश किया है.
अंगद बेदी सहित अनेक सेलेब्स और फैंस ने हैप्पी बर्थडे लिख कर अपना प्यार लुटाया है.