Close

एक साल की हुई स्वरा भास्कर की बेटी राबिया, एक्ट्रेस ने पति फहद संग धूमधाम से सेलिब्रेट किया लाडली का पहला बर्थडे, शेयर की तस्वीरें (Swara Bhasker’s daughter  turns one, Actress celebrates daughter Raabiyaa’s 1st birthday with heartfelt message: You are the answer to all my prayers)

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहद (Fahad Ahmad) ने पिछले साल एक बेबी गर्ल को वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने राबिया (Raabiyaa) रखा है. स्वरा फिलहाल काम से ब्रेक लेकर पूरा फोकस बेटी पर कर रही हैं और पेरेंटिंग फेज एंजॉय कर रही हैं. वहीं अब स्वरा और फहद की बेटी एक साल की हो गई है. कपल ने अपनी बेटी का फर्स्ट बर्थडे (Raabiyaa's 1st birthday) धूमधाम से मनाया, जिसकी तस्वीरें स्वरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

स्वरा ने अपने पति फहद संग अपनी लाड़ली का ग्रैंड बर्थडे (Swara Bhaskar Actress celebrates daughter Raabiyaa's 1st birthday) सेलिब्रेट किया, जिसमें  दोनों की फैमिलीज शामिल हुईं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी बर्थडे सेलिब्रेशन  की तस्वीरें शेयर (Swara Bhaskar shares daughter's birthday pics) की हैं, जिसमें वो अपनी लाडली पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. 

कपल ने अपनी लाडली के लिए व्हाइट और पिंक थीम वाली पार्टी होस्ट की थी. बर्थडे गर्ल राबिया ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी और क्यूट लग रही थीं. वहीं स्वरा भास्कर ने व्हाइट रंग का वी नेक टॉप और व्हाइट जींस पहनी हुई थी. उनके पति फहद भी उनके साथ ट्विनिंग करते दिखे.

राबिया के लिए एनिमल और डॉल थीम वाली टू टियर केक अरेंज किया था और स्वरा -फहद के साथ केक काटते हुए उनकी लिटिल प्रिंसेस बेहद खुश दिखीं. 

हालांकि स्वरा ने बर्थडे फोटोज़ में भी राबिया का फेस रिवील नहीं किया है और इसके चेहरे को हार्ट इमोजी से कवर कर दिया है.

लेकिन कुछ तस्वीरों में राबिया अपने पापा के साथ खेलती हुई नजर आ रही है, जिसमें वो पापा के साथ बेहद खुश दिख रही है. ये तस्वीरें पोस्ट बर्थडे सेलिब्रेशन की लग रही हैं. इn तस्वीरों के साथ स्वरा ने कैप्शन में लिखा, "हमारा दिल आज एक साल का हो गया." फैंस अब इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और राबिया को बर्थडे पर दुआएं दे रहे हैं.

बता दें कि स्वरा भास्कर ने फरवरी 2023 में फहद से शादी की थी और सितंबर 2023 में कपल ने अपनी बेटी राबिया का वेलकम किया था.

Share this article