Close

एक साल की हुई राहुल वैद्य-दिशा परमार की बेटी नव्या, कपल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया लाडली का बर्थडे, देखें तस्वीरें (Rahul Vaidya and Disha Parmar’s daughter Navya turns one, Couple shares adorable pics of birthday celebration)

सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) जब से एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं तब से उनकी दुनिया उन्हीं के इर्द गिर्द घूमने लगी है. दोनों अपनी बेटी के साथ लाइफ का बेस्ट टाइम एंजॉय कर रहे हैं. फिलहाल तो कपल सेलिब्रेशन के मूड में है, क्योंकि उनकी लाडली नव्या एक साल (Navya Turns one) की हो गई हैं और बीती शाम उन्होंने धूमधाम से बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट (Disha Parmar-Rahul Vaidya Daughter's Birthday celebration)  किया जिसकी क्यूट तस्वीरें अब कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

पिछले साल 20 सितंबर को दिशा परमार और राहुल वैद्य ने बेबी गर्ल को वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने नव्या रखा था. कल उनकी बेटी एक साल की हो गई और बेटी का बर्थडे  उन्होंने फैमिली और क्लोज लोगों के साथ मिलकर धूमधाम से सेलिब्रेट किया.

राहुल औऱ दिशा ने नव्या के पहले बर्थडे का थीम बार्बी रखा था, जिसमें डेकोरेशन से लेकर केक तक सब पिंक कलर का था. कपल ने अब बर्थडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनकी लाडली नव्या वैद्य ने पिंक कलर का ड्रेस पहना हुआ है और एकदम बॉर्बी डॉल लग रही हैं. 

दूसरी तस्वीरों में वो केक काटती हुई और खाती नजर आ रही हैं और बेहद क्यूट लग रही हैं. 

दिशा ने भी अपनी बेटी के बर्थडे पर पिंक थीम फॉलो करते हुए पिंक रंग का ड्रेस पहना हुआ था और वो भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं राहुल वैद्य बर्थडे पार्टी में कैजुअल लुक में दिखे.

कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बेटी का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस मौके पर दिशा और राहुल दोनों ही बेहद खुश लग रहे थे. दिशा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. 

राहुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बर्थडे की तीन तस्वीरें शेयर की हैं और अपनी लाडली को बर्थडे विश किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे, हमारी लिटल प्रिंसेस नव्यू बा, नव्या को आशीर्वाद देने के लिए आप सबको थैंक यू." 

नव्या की क्यूटनेस लोगों का दिल चुरा रही है और यूजर्स इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही वो नव्या को बर्थडे पर बधाइयां और ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.

Share this article