बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena kapoor khan) आज 21 सितंबर को 44वा साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपना 44वा बर्थडे (Birthday) स्टनिंग रेड ड्रेस (stuning Red Dress) पहनकर शानदार अंदाज़ में सेलिब्रेट किया और अपनी स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopda) और जोया अख्तर (Zoya Akhter) ने कमेंट कर करीना को बर्थडे विश किया है.
बीते कल करीना कपूर खान ने रेड, थाई हाई स्लिट ड्रेस में अपनी कुछ स्टाइलिश फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. इन एडोरेबल फोटोज को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- अपने बर्थडे पर लाई हूं. साथ में एक्ट्रेस ने हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया है.
जब वे एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी मोनोक्रोम फोटो शेयर की है. इस फोटो में ऐक्ट्रेस बर्थडे बैलून का बंच अपने हाथों में पकड़े हुए हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की करीना कपूर की इन स्टनिंग फोटोज पर सेलेब्स और फैंस मिलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और जोया अख्तर सहित अनेक सेलेब्स ने कमेंट कर करीना को बर्थडे विश किया है.
जबकि फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हार्ट वाले इमोजी बनाकर कमेंट सेक्शन में पोस्ट किए हैं.
अपने बर्थडे से पहले करीना कपूर ने हिंदी इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने के अवसर को सेलिब्रेट किया था.