Close

मां बनते ही दीपिका पादुकोण ने ससुराल के पास खरीदा नया घर, करोड़ों में है नए आशियाने की कीमत (Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Just After Welcoming Baby Girl For Over Rs 17 Crore, Her New Flat Is Close To Sasural)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने के बाद से ही ज्यादा सुखियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस ने इसी महीने की शुरुआत में एक बेबी गर्ल को जन्‍म दिया है. उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है और जाहिर है वो मदरहुड एंजॉय कर रही होंगी. हालांकि अभी तक रणवीर (Ranveer Singh) और दीपिका के बेबी गर्ल (Deepika-Ranveer's baby girl) की कोई भी तस्वीर सामने नहीं आई है और फैंस बेसब्री से उस मोमेंट का इंतजार कर रहे हैं जब उन्हें अपने फेवरेट कपल की बेबी गर्ल की पहली झलक देखने को मिलेगी या उन्हें लेकर कोई नया अपडेट सामने आयेगा.

दीपिका की बेबी गर्ल को लेकर तो कोई अपडेट अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन एक्ट्रेस को लेकर एक नई खबर सामने आई है. मां बनने के चंद दिनों बाद ही दीपिका पादुकोण ने नई प्रॉपर्टी खरीद ली है. बच्चे को जन्म देने के एक हफ्ते बाद ही एक्ट्रेस ने नया घर खरीद (Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat) लिया है. उनका ये नया लग्जरियस फ्लैट उनकी ससुराल के पास ही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका का नया आशियाना मुंबई के पॉश एरिया बांद्रा में स्थित है. उनका ये नया घर उनकी सास अंजू भावनानी के अपार्टमेंट के पास ही है. दीपिका की सास के इस अपार्टमेंट में फिलहाल रणवीर सिंह की बहन और दीपिका की ननद रितिका अपने पति के साथ रहती है.

दीपिका का ये नया फ्लैट 15 वीं मंजिल पर है. जिस सोसाइटी में दीपिका ने घर खरीदा है, उसमें 4 बीएचके और 5 बीएचके फ्लैट्स हैं. उनके इस नए फ्लैट की कीमत करोड़ों में है. उनका ये फ्लैट कितना आलीशान होगा, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक्ट्रेस ने इसके लिए 1.07 करोड़ स्टैंप ड्यूटी भरी है और 30000 रजिस्ट्रेशन  के लिए चुकाए हैं. 171 स्क्वायर मीटर में बने उनके इस फ्लैट की कीमत 17.8 करोड़ बताई जा रही है.  

बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह ने पहले ही एक अपार्टमेंट बांद्रा में ले रखा है, जिसकी कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है. खबरों के अनुसार वो जल्दी ही अपनी लाडली के साथ इस नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होनेवाले हैं. उनका ये घर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बंगले मन्नत (Mannat) के करीब है.

Share this article