Close

दुबई में राखी सावंत ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी के लिए खरीदे खिलौने, शेयर किए वीडियो में बोलीं- मैं मौसी बन गई (Rakhi Sawant Buys Toys For Deepika-Ranveer’s Daughter In Dubai: ‘Main Maasi Ban Gayi’)

बीते 8 सितंबर को बॉलिवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर एक प्यारी सी बेबी गर्ल (Baby Girl) का आगमन हुआ है. ये कपल का पहला बच्चा (First Baby) है. बेबी गर्ल के आने की खुशी में ड्रामा क्वीन राखी सावंत खुशी (Drama Queen Rakhi Sawant) ने बहुत यूनीक स्टाइल में बधाई दी है.

दीपिका पादुकोण ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर करते ही बॉलीवुड सेलेब्स ने कपल को बधाई देना शुरू कर दीं.

राखी सावंत भी कहां पीछे रहने वाली थीं. उन्होंने भी दीपिका पादुकोण के मां बनने पर अपना रिएक्शन दिया है.

राखी सावंत ने सिर्फ अपना रिएक्शन दिया है, बल्कि खुशी के मारे वे तो दीपिका और रणवीर की बेटी के लिए तोहफे भी खरीद लाईं.

दुबई में मौजूद राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में राखी बोल रही है- हेलो रणवीर सिंह, दीपिका मैं मासी बन गई हूं. दीपिका याद है हम साथ में डांस क्लास जाया करते थे. साथ में करियर शुरू किया.

आप बड़ी स्टार बन गईं. फिर पत्नी बन गईं और अब तो आप मां भी बन गई हो. दीपिका, ये गुड़िया मैं तुम्हारी बेटी के लिए ले रही हूं.

ड्रामा क्वीन के इस विडियो को शेयर करते ही उनके फैंस एक्ट्रेस की टांग खिंचाई करने लगे. इतना ही नहीं राखी के इस

Share this article