Close

दो पसलियां टूट जाने के बावजूद सलमान खान ने शुरु की ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग, दर्द की वजह से बार-बार अपनी पसली को छूते दिखे एक्टर (Despite Breaking Two Ribs, Salman Khan Started Shooting for ‘Bigg Boss 18’, Actor Was Seen Touching His Ribs Due to pain)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की तबीयत बीते कुछ दिनों से ठीक नहीं है और उनकी सर्जरी हुई है. सलमान खान की तबीयत को लेकर फैन्स न सिर्फ चिंता जाहिर कर रहे हैं, बल्कि उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी कर रहे हैं. पहले जहां खबर आई थी कि खराब तबीयत के चलते सल्लू मियां इस बार 'बिग बॉस 18' को होस्ट नहीं करेंगे तो वहीं अब खबर आ रही है कि दो पसलियों के टूट जाने के बावजूद सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' की शूटिंग शुरू कर दी है, उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा है और वो अपनी पसलियों को बार-बार छूते नजर आए.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बड़े स्टार हैं और वो टेलीविजन के सबसे पसंदीदा होस्ट में से भी एक माने जाते हैं. खराब तबीयत के बावजूद सल्लू मियां अपने काम को लेकर काफी जुनूनी हैं और वो अब दर्द के बावजूद 'बिग बॉस 18' की शूटिंग के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने 5 सितंबर को इसका प्रोमो शूट शुरु किया. यह भी पढ़ें: सलमान खान के फैंस के लिए बुरी ख़बर, हेल्थ इश्यूज के चलते बिग बॉस 18 को होस्ट नही करेंगे दबंग खान (Shocking News: Salman Khan Will Not Be Hosting Bigg Boss 18 Due To Health Issues)

'बिग बॉस 18' के प्रोमो शूट में सलमान खान का बेहद हैंडसम अंदाज देखने को मिला, एक्टर क्लासिक ब्लैक सूट, गहरे नीले रंग की शर्ट और करीने से स्टाइल किए हुए बालों में उन्होंने अपने लुक को क्लासिक बनाए रखा. इसके साथ ही वो मीडिया के सामने आए, जहां उन्होंने सबको अपनी हालिया पसली की चोट के बारे में अपडेट दिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर सेट पर मीडिया से घिरे हुए थे, जहां मीडिया वाले उनकी फोटोज लेने के लिए एक्साइटेड नजर आए. हालांकि कैमरे के लिए पोज देते समय एक्टर बार-बार अपनी पसलियों को छूते नजर आए. इसके साथ ही उनके चेहरे पर दर्द साफ तौर पर नजर आ रहा था. दरअसल, कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सलमान को पसली में चोट लगी है, फिर भी उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग जारी रखी.

मीडिया के सामने आने के बाद सलमान खान काफी असहज दिखे और उन्होंने दर्द से परेशान होकर जब अपनी पसली को छुआ तो पपाराजी के पसीने छूट गए. सलमान खान ने उनका आभार जताया और उन्हें अंदर आने के साथ ही अपनी तस्वीरें लेने की भी इजाजत दी. मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान ने बताया कि उनकी दो पसलियां टूट गई हैं. यह भी पढ़ें: सलमान खान ने की लोगों से गणपति बप्पा का अपमान ना करने की अपील, कहा- इस गणेश चतुर्थी घर पर लाएं ईको फ्रेंडली गणेश मूर्ति, फैंस हुए खुश, बोले- भाई ने बोला करने का तो करने का (Salman Khan requests everyone to bring eco-friendly Ganesh idols at home, says- Itna pure festival hai toh Ganesh ji bhi pure hone chaiye)

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सलमान खान मुंबई में आयोजित 'बच्चे बोले मोरया' कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. दबंग एक्टर ने ग्रे टी-शर्ट और नीली जींस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. उस दौरान एक्टर को सोफे से उठने में काफी परेशानी हो रही थी और उनके चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा था.

Share this article