छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार नीति टेलर (Niti Taylor) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. नीति टेलर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. पिछले दिनों नीति टेलर अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थीं, लेकिन तलाक की अफवाहों के बीच अब एक्ट्रेस ने फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर किया है. दरअसल, एक्ट्रेस के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है, जिसकी खुशी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर की है. अगर आप सोच रहे हैं कि नीति टेलर मां बनी हैं तो जरा ठहरिए, क्योंकि उनके घर नन्हे मेहमान की किलकारी तो गूंजी हैं, लेकिन क्या वो सच में मां बनी हैं. आइए जानते हैं.
तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली नीति टेलर ने अब सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर कर दी है. एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत अंदाज में नन्हे से बच्चे का इस दुनिया में वेलकम किया है और उनका यह पोस्ट वायरल हो गया है. यह भी पढ़ें: अविका गौर से लेकर नीति टेलर तक, जब इंटीमेंट सीन देकर टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने मचाया तहलका (From Avika Gaur to Niti Taylor, When These TV Actresses Made Headlines with Intimate Scenes)
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर नन्हा मेहमान आया है, जिसके बाद फैन्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि नीति टेलर ने न तो अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, न ही उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कोई खबर सामने आई और न ही उनका बेबी बंप दिखाई दिया. ऐसे में जब उन्होंने अचानक से बेबी बॉय के जन्म की घोषणा की तो फैन्स सरप्राइज हो गए.
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेबी बॉय के पैर की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि लड़का हुआ है. इसके साथ ही उस बेबी के पैर पर 2 सितंबर 2024 की तारीख लिखी हुई है, जिसका मतलब यह है कि बेबी का जन्म 2 साल पहले हुआ था. इसके साथ ही नीति टेलर ने फैंस को बताया कि बेबी 3.32 केजी का है, बेबी का जन्म सुबह 7.33 बजे हुआ है और वो 51cm का है.
नीति टेलर के पोस्ट को देखकर लोगों को लगा कि उन्होंने सरोगेसी के जरिए अपने बेबी का इस दुनिया में वेलकम किया है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस मां नहीं बनी हैं, बल्कि उन्होंने अपनी बहन के बेबी के जन्म की जानकारी दी है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने अगले पोस्ट में खुलासा करते हुए लिखा है- लड़का हुआ है, मैं दोबारा मासी बन गई. यह शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अदिति (मेरी बहन) और बेबी दोनों ठीक हैं.
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है- हम इस खूबसूरत नई शुरुआत के लिए बेहद खुश है, हम अपना सारा प्यार, दुआएं अदिति, निखिल और जायरा को भेज रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी फैमिली में नए सदस्य का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी बहन की तस्वीरें शेयर की हैं. यह भी पढ़ें: बडे अच्छे लगते है च्या शूटिंगदरम्यान अभिनेत्री नीति टेलर झाली जखमी (Tv Show Bade Achhe Lagte Hain 2 Actress Niti Taylor Gets Injured While Shooting For The Show, Deets Inside)
बहरहाल, नीति टेलर की बहन अदिति के दोबारा मां बनने की न्यूज पाकर फैन्स बधाई तो दे ही रहे हैं, लेकिन अब फैन्स एक्ट्रेस को भी मां बनते हुए देखना चाहते हैं. गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने साल 2020 में परीक्षित बावा से शादी की थी और कपल की शादी को चार साल हो गए हैं. नीति टेलर को ‘कैसी ये यारियां’, ‘गुलाम’ और ‘इश्कबाज’ जैसे शोज में देखा जा चुका है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)