Close

Successful लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के टॉप सीक्रेट्स (Top Secrets of Successful Long Distance Relationship)

वैसे तो हर कपल चाहता है कि वो हमेशा साथ रहे, लेकिन कई बार स्थिति ऐसी बन जाती है कि पार्टनर को नौकरी के कारण दूसरे शह (Long Distance Relationship)र जाना पड़ता है. ऐसे में हमसफ़र के प्यार भरे एहसास और साथ को कैसे करें हर पल महसूस? आइए, जानते हैं.
Romantic-Boyfriend-Girlfriend-Holding-Hands-Together-Images-for-WhatsApp-Profile-Picture-Bf-Gf-Romantic-Couple-Pics-Images-Profile-Picture-for-WhatsApp-9
लव लेटर
दूर जाने के बाद अपने प्यार का इज़हार आप ख़तों के माध्यम से कर सकती हैं. माना ये तरीक़ा बहुत पुराना हो चुका है, लेकिन यक़ीन मानिए, इससे बेहतर प्यार के इज़हार का कोई दूसरा तरीक़ा हो ही नहीं सकता. लव लेटर के ज़रिए आप अपनी भावनाओं को अच्छी तरह बयां कर सकती हैं. आपके द्वारा लिखे एक-एक शब्द को वो बार-बार पढ़ेंगे और आपको याद करेंगे. ये भी पढें: सेक्स लाइफ के 12 दुश्मन
नेटवर्क कनेक्शन
याद करें, जब आप दोनों एकसाथ एक ही छत के नीचे रहते थे, तो कैसे शाम को गैलरी में चाय के कप के साथ एक-दूसरे से दिनभर की बातें शेयर करते थे? क्या हुआ जो हमसफ़र अब दूर हैं, दिनभर में जब भी समय मिले, उन्हें फोन करें. उनसे प्यार भरी बातें करें, उनके काम के बारे में पूछें और कुछ ऐसी बात करें, जो आप दोनों को पसंद हों. एक-दूसरे को ये एहसास दिलाएं कि दोनों एक साथ हैं और एक-दूसरे को कितना चाहते हैं.
विश्‍वास बनाए रखें
किसी भी रिश्ते का आधार होता है विश्‍वास. पार्टनर के दूर जाने पर विश्‍वास ही आप दोनों को जोड़े रखता है. कभी कोई ऐसा काम न करें, जिसको पार्टनर से छुपाना पड़े. एक-दूसरे के प्रति आपकी ईमानदारी और विश्‍वास ही आपके रिश्ते को मज़बूत बनाएगा.
प्यार का एहसास
जीवनसाथी के दूर होने पर आप उन्हें जितना हो सके, अपने प्यार का एहसास दिलाएं. आपके जीवन में उनकी क्या अहमियत है, आप उन्हें कितना मिस करती हैं, इन सबका उन्हें एहसास दिलाएं. दूर रहने पर जब पल-पल आप दोनों को एक-दूसरे की चाहत और ज़रूरत महसूस होगी, तभी तो आप एक-दूसरे के प्यार को समझ पाएंगे.
सरप्राइज़ दें
प्यार बढ़ाने के लिए सरप्राइज़ बड़े ही काम का होता है. जब आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपसे दूर हो, तब जब भी मौक़ा मिले उसकी पसंद की चीज़ें उसे कुरियर करें. इससे जितनी ख़ुशी आपको होगी, उससे कहीं ज़्यादा ख़ुश पार्टनर होगा. तोहफ़ों की इस हेराफेरी से आपके बीच प्यार यूं ही बना रहेगा. साथ ही जब भी छुट्टी मिले चुपके से पार्टनर से मिलने पहुंच जाएं.
बचें इन ग़लतियों से
अक्सर देखा गया है कि हमसफ़र से थोड़े दिन की भी दूरी होने पर कपल्स के रिश्ते में खटास आ जाती है. यदि आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसा न हो, तो बचें इन ग़लतियों सेः असुरक्षा की भावना किसी भी रिश्ते में असुरक्षा की भावना रिश्ते को दीमक की तरह चाट जाती है. दूर जाने पर कई बार ऐसा देखा गया है कि कपल्स एक-दूसरे पर विश्‍वास नहीं करते. उन्हें लगने लगता है कि दूर जाने पर कहीं पार्टनर किसी और की तरफ़ आकर्षित न हो जाए. ऐसी सोच रिश्ते को कमज़ोर कर देती है. ग़लती छुपाना दूरी बढ़ने पर हो सकता है, आप किसी अजनबी या पुराने दोस्त के बहुत क़रीब आ गई हों और बाद में आपको एहसास हो कि शायद आपको उसके इतने क़रीब नहीं आना चाहिए था. आपकी इस नज़दीकी का पता यदि पार्टनर को चल जाए और वो इस बारे में कुछ पूछे, तो छुपाने की बजाय उन्हें खुलकर सच्चाई बता दें, क्योंकि झूठ बोलकर उस वक़्त तो आप अपने रिश्ते को बचा सकती हैं, मगर रिश्ते की नींव कमज़ोर हो जाएगी. उलाहने देना शादी के बाद कोई भी कपल एक-दूसरे से दूर नहीं रहना चाहता, लेकिन कभी ऑफिस के काम, तो कभी किसी अन्य ज़रूरत की वजह से उन्हें अलग-अलग शहरों में रहना पड़ता है. ऐसे में हमसफ़र की मजबूरी समझें और बिना सोचे-समझे उन्हें उलाहने देने की ग़लती न करें. दूरियां भी हैं ज़रूरी जानकारों की मानें, तो प्यार को और भी गहरा करने के लिए कुछ समय के लिए कपल्स को एक-दूसरे से दूर रहना ही चाहिए. बढ़ता है रोमांस पार्टनर के दूर जाने के बाद आपको हर पल उनके लौटने का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इंतज़ार के वो पल आपको और भी रोमांटिक बना देते हैं. समर्पण की भावना हमसफ़र के दूर जाने के बाद आप उस पल को कोसती हैं जब आपका उनसे झगड़ा हुआ था और ये सोचती हैं कि हमसफ़र के आने के बाद आप ख़ुद को उनके सामने समर्पित कर देंगी. अंतरंगता बढ़ती है जानकारों की मानें, तो दूर रहने के बाद एक-दूसरे की कमी को जब कपल्स महसूस करते हैं, तो मिलने के बाद उनका एक-दूसरे से प्यार और बढ़ जाता है. वो उन अंतरंग पलों को फिर से खुलकर जीना चाहते हैं. बुराई नहीं, स़िर्फ अच्छाई नज़र आती है हमसफ़र जब दूर रहते हैं, तो उनकी अच्छाइयां पल-पल आपको याद आती हैं. उनकी अच्छी बातें याद करके आपके दिल में उनके लिए प्यार व सम्मान और बढ़ जाता है.

Share this article