Close

पॉपुलर टी-टाइम स्नैक्स: ब्रेड कचौरी (Popular Tea-Time Snacks: Bread Kachori)

गरमगरम चाय के साथ कचौड़ी खाने को मिला जाए तो मज़ा ही जाएगा। और कचौरी यदि ब्रेड की हो तो क्या बात है-


सामग्रीः

  • 8 ब्रेड स्लाइस
  • आधा कप मूंगदाल
  • 2 टीस्पून तेल
  • आधा टीस्पून जीरा
  • 1 टीस्पून साबूत धनिया
  • आधा टीस्पून सौंफ
  • चुटकीभर हींग
  • 1 कटी हुई हरी मिर्च
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ,
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टेबलस्पून पानी
  • आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  • 1/4 टीस्पून अमचूर पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल


विधिः

  • मूंगदाल को धीमी आंच पर ख़ुशबू आने तक भूनें.
  • ठंडा होने पर दरदरा पीस लें.
  • कड़ाही में तेल गर्म करके जीरा, सौंफ, दरदरा कुटा हुआ धनिया और हींग डालकर हल्का-सा भूनें.
  • हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालकर भूनें.
  • मूंगदाल पाउडर डालकर भूनें.
  • 2 टेबलस्पून पानी मिलाकर पकाएं.
  • अब ब्रेड के किनारे काटकर इसमें मूंग वाली स्टफिंग भरकर कचौरी का शेप दें.
  • गर्म तेल में धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
  • खट्टी-मीठी चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article