हसबैंड विराट कोहली (Virat Kohli), दोनों बच्चों वामिका (Vamika) और अकाय (Akay Kohli) के साथ कुछ महीने लंदन में बिताने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मुंबई लौट आई है. बता दें कि अनुष्का शर्मा जल्द ही अपनी आगामी फ़िल्म चक दे एक्सप्रेस (Chak D Expres) में दिखाई देंगी.
'रब ने बना दी जोड़ी' एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में लंदन से वापस लौटते हुए मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) स्पॉट हुई. इस दौरान एक्ट्रेस पति और दोनों बच्चों के बिना कार की तरफ़ जाते हुए नज़र आईं. एक्ट्रेस को अकेले देखकर उनके फैंस को विराट कोहली के बारे में जानने के लिए उत्सुक है.
सोशल मीडिया पर पेपराजी एकाउंट की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को विराट कोहली के एक फैन क्लब ने एक्स (पुराना नाम ट्वीटर) रिपोस्ट किया है. विडियो में ऑल ब्लैक आउटफिट पहने हुए अनुष्का शर्मा मुस्कुराते हुए और मीडिया को हाथ हिलाते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक सनग्लास और बन बनाकर से कंप्लीट किया.
कपल के फैंस विराट कोहली के बारे में जाने के किए बेताब हो रहे हैं. कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर सवाल पूछ रहे है. एक फैन ने पूछा- विराट के बारे कोई अपडेट. दूसरे फैन ने सवाल किया है - विराट कोहली इंडिया कब वापस आएंगे?. एक और कॉमेंट किया है कि विराट को बहुत ज्यादा मिस कर रहें हैं.
https://www.instagram.com/reel/C_eyVBIyysh/?igsh=N2JndjA1ZHV3bnBqअनुष्का के चाहने वाले एक फैन ने एक्ट्रेस को तारीफ कर लिखा है - द क्वीन (क्राउन और परफेक्ट इमोजी बनाकर कर सेंड किए हैं)
crown and perfect emojis).”