बच्चों के कुछ नया स्नैक्स बनाने चाहते हैं तो कोरियन चीज़ कॉर्न डिप विद नाचोज कर सकते हैं. डिप के साथ नाचोस का फ्लेवर उन्हें बहुत पसंद आएगा.
सामग्री: डिप के लिए:
- आधा कप उबले हुए कार्न
- 3 टेबलस्पून मेयोनीज
- नमक, चिली फ्लेक्स और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- 1 टीस्पून शक्कर पाउडर
- 3 टेबलस्पून मोजरेला चीज़ (आधा अलग बचा कर रखें)
- 1 हरी प्याज़ का हरा वाला भाग (कटा हुआ)
अन्य सामग्री:
- 2 पैकेट नाचोज.
विधि:
- बाउल में डिप बनाने की सारी सामग्री को मिक्स कर लें.
- मिक्सचर को चिकनाई लगे बेकिंग ट्रे में फैलाएं.
- ऊपर से बचा हुए चीज़, चिली फ्लेक्स और थोड़ा-सी हरी प्याज़ बुरकें.
- प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
- नाचोज के साथ सर्व करें.
Link Copied