हाउस पार्टी के इंस्टेंट और क्विक स्नैक्स बनाना चाहते हैं तो चटपटा कॉर्न कप्स बेस्ट ऑप्शन है. फटाफट बनने वाला ये स्नैक्स खाने में भी बहुत टेस्टी होता है.
सामग्री: फीलिंग के लिए:
- 1-1 टेबलस्पून लाल शिमला मिर्च और हरी शिमला मिर्च (दोनों बारीक कटे हुए) और शेज़वान सॉस
- आधा कप उबले हुए स्वीट कार्न
- नमक और चाट मसाला स्वादानुसार- सारी सामग्री को मिक्स कर लें.
अन्य सामग्री: - 6-8 कैनेपीज
- आधा कप कद्दूकस किया हुए चीज़
- विधि:
- कैनेपीज में फीलिंग की सामग्री रखकर ऊपर से चीज़ डालें.
- प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
Link Copied