‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन (KBC- Season 16) में आए इंजीनियर लड़के ने जब अविवाहित लड़की (Unmarried Women) को बताया, तो होस्ट बने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लगा दी उनकी क्लास.
‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन लेकर आए अमिताभ बच्चन ने सेट पर आए कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर को अच्छा खासा पाठ पढ़ा दिया. असल में कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर ने अपनी भावुक कहानी के बीच अविवाहित महिलाओं को ‘बोझ’ बता डाला बस इसी बात पर बिग बी ने उनकी क्लास लगा दी.
केबीसी सीजन 16 के हाल ही एपिसोड में इंजिनियर कृष्णा सेलुकर आए थे. इंजीनियरिंग की डिग्री होने के बाद उनके पास नौकरी नहीं है. गेम के बीच में बेरोजगार कृष्णा सेलुकर ने अपनी स्थिति की तुलना एक अविवाहित महिला कर डाली. कृष्णा ने कहा- अगर मैं कहूं कि अविवाहित लड़की घरवालों पर बोझ होती है ना सर, तो वैसे ही एक उमर होने के बाद बेरोजगार लडका भी उतना ही बोझ बन जाता है.
यह बात सुनते ही बिग बी ने कंटेस्टेंट को तुरंत टोक दिया. बोले- एक बात बताएं आपको. लड़की जो है न, वो बोझ कभी नहीं होती. बहुत बड़ी शान होती है महिला. सुपर स्टार की ये बात सुनते वहां पर बैठे ऑडियंस ने तालियां बजानी शुरू कर दी.
चैनल की तरफ से शेयर किए गए एक प्रोमो में अमिताभ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जो महिलाएं नौकरी नहीं करतीं वो ये बताने में संकोच करती हैं कि वे हाउस वाइफ हैं. जबकि हाउस वाइफ से ज्यादा काम और मेहनत कोई नहीं सकता. वो पूरा घर संभालती है. पति और बच्चे संभालती हैं, खान-पीना बनाती हैं, इंतजार करती हैं रात तक जब तक पति न आ जाए, बच्चे सो न जाए तब तक वह खुद खाना नहीं खातीं.
https://www.instagram.com/reel/C_N8EkYNkIz/?igsh=Y3JxbzJsYmtrbGIyहाउस वाइफ के प्रति बिग बी की सम्मान की ये भावना देख वहां पर बैठे दर्शक जोर जोर से तालियां बजाने लगे.