बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा (Meera Rajput) राजपूत की बेटी मीशा कपूर (Daughter Misha Kapoor) आज यानी 26 अगस्त को 8 साल की हो गई हैं. मॉम मीरा राजपूत ने बेटी मीशा को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश (Birthday wish) करते हुए उनकी कुछ रेयर फोटोज (Rare Pics) शेयर की हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रेयर फोटोज के साथ मॉम मीरा राजपूत ने बेटी के लिए दिल को छू लेने वाला स्वीट नोट भी लिखा है.
इन तस्वीरों की सीरीज में मां-बेटी की जोड़ी एक साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं. मीरा बेटी मीशा के प्रति अटूट प्रेम और उसकी केयर की फीलिंग को व्यक्त किया है.
मीशा के स्वीट बर्थ नोट में मॉम मीरा राजपूत ने लिखा - मैं तुमसे सारी ज़िंदगी प्यार करती रहूंगी.(❤️ ❤️ ❤️). 8वा बर्थडे मुबारक हो हमारी डार्लिंग गर्ल को. हमेशा चमकते रहो. हमारी लाइफ में रोशनी फैलाने के लिए. हमेशा मुस्कुराते रहो माय बेबी गर्ल, मीशा 😘.
मीरा राजपूत द्वारा शेयर की गईं पहली दो फोटो मीशा पार्क में नेचर को एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. तीसरी फोटो बर्थडे गर्ल के साथ मीरा भी है. मां-बेटी की जोड़ी कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं.
बर्थडे गर्ल मीशा कपूर की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. यूजर्स भी कॉमेंट बॉक्स में हैपी बर्थडे लिखकर मीशा कपूर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - हैपी बर्थडे मीशा ❤️.
एक और फैन ने कॉमेंट करते हुए मीशा को दूसरी मीरा कहा है. अधिकतर फैंस ने लिखा हैपी बर्थडे लिटिल प्रिंसेस. शाहिद कपूर ने इन क्यूट फोटोज पर अपना रिएक्शन दिया है.