बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. आमिर खान और उनकी पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी इरा खान की भी शादी हो चुकी है, लेकिन दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक के बाद अक्सर लोग सवाल करते हैं कि क्या आमिर खान अब तीसरी शादी करेंगे? दरअसल, जब आमिर का किरण राव से तलाक नहीं हुआ था, तब उनका नाम 'दंगल' फेम फातिमा सना शेख के साथ भी खूब जुड़ा था, लेकिन वक्त के साथ-साथ इन अफवाहों पर विराम लग गया. अब किरण राव से तलाक के बाद उनकी तीसरी शादी को लेकर अक्सर लोग सवाल करते हैं, जिस पर हाल ही में आमिर खान ने चुप्पी तोड़ते हुए इस सवाल का जवाब दिया है.
आमिर खान ने 2 शादियां की हैं, उन्होंने पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से की थी. रीना और आमिर के दो बच्चे आयरा और जुनैद हैं. दोनों की शादी 16 साल चली थी, फिर दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद उन्होंने किरण राव से दूसरी शादी की थी, दोनों का एक बेटा आजाद है. कई सालों की शादी के बाद आमिर और किरण ने 2021 में अलग होने का फैसला कर लिया था. यह भी पढ़ें: जब आमिर खान ने बच्चों को सिखाया था गुड टच बैड टच, बदलापुर में चार साल की बच्ची के यौन शौषण वाले केस के बीच वायरल हो रहा है आमिर का ये क्लिप (When Aamir Khan Taught Children About Good Touch Bad Touch, The Video Of The Actor Tackling Child Abuse Is Going Viral Amidst Badlapur Child Abuse Case)
किरण राव और आमिर खान ने साल 2021 में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके तलाक की घोषणा की थी, जिसके बाद से लोगों के जहन में सवाल आ रहे हैं कि क्या आमिर तीसरी बार दूल्हा बनेंगे. आपको बता दें कि हाल ही में आमिर खान रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में गए थे, जहां एक्ट्रेस ने उनसे तीसरी शादी को लेकर सवाल किया. आमिर खान ने इस सवाल का जवाब दिया है.
पॉडकास्ट में जब रिया चक्रवर्ती ने आमिर खान से तीसरी शादी करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा- 'मैं अब 59 साल का हो गया हूं, मुझे नहीं लगता अब मैं दोबारा शादी कर पाऊंगा, यह मुश्किल लग रहा है. मेरी लाइफ में इस वक्त बहुत सारे रिश्ते हैं. मैं फिर से अपने परिवार से जुड़ गया हूं, जिसमें मेरे बच्चे, भाई और बहनें हैं. मैं उन सभी के साथ बेहद खुश हूं जो मेरे करीब हैं, मैं एक बेहतर इंसान बनने की तरफ ध्यान दे रहा हूं.’
अपनी तीसरी शादी को लेकर आमिर खान ने साफ कर दिया है, वो अब शादी नहीं करेंगे. इसके अलावा आमिर ने इस पॉडकास्ट में अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए, जिनके बारे में शायद ही फैंस जानते होंगे. यह भी पढ़ें: ‘तलाक लेना बेहद सुखद रहा है…’ आमिर खान से अलग होने के तीन साल बाद किरण राव ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस (‘Divorce Has Been Very Pleasant…’ Kiran Rao Shares Her Experience Three Years After Separation From Aamir Khan)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार आमिर खान को फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, वो जल्द ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आनेवाले हैं. यह फिल्म डाउन सिंड्रोम पर आधारित है, जिसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.