नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी और फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता प्रेग्नेंट (Masaba Gupta Pregnancy) हैं और जल्दी ही मां बनने वाली हैं. मसाबा गुप्ता इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नए फैशन गोल्स भी सेट कर रही हैं. नीना गुप्ता की लाडली कुछ ही दिनों में बच्चे को जन्म देनेवाली हैं और उससे पहले बीते दिन नीना गुप्ता और मसाबा के पति सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Misra) ने मसाबा के लिए एक ग्रैंड बेबी शावर पार्टी (Masaba Gupta's baby shower) होस्ट की, जिसकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
मसाबा की बेबी शावर पार्टी रविवार शाम को रखी गई, जिसमें मान नीना गुप्ता के अलावा सोनम कपूर (Sonam Kapoor), रिया कपूर (Rhea Kapoor), सोनी राजदान सहित बीटाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए. सेलेब्स ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेबी शावर की तस्वीरें शेयर कर होनेवाली मॉम को बेस्ट विशेज दी हैं.
बेबी शावर की तस्वीरें सोनी राजदान (Soni Razdan) ने भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करने के साथ ही मसाबा के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, "जब आप दुनिया के सबसे प्यारे लोगों के साथ होते हैं तो किसी फिल्टर की जरूरत नहीं होती. मसाबा और सत्यदीप माता-पिता बनने जा रहे हैं, उन्हें अपनी इस खूबसूरत सफर के लिए अनंत शुभकामनाएं."
बेबी शावर के लिए मसाबा ने ब्राउन रंग का सॉलिड गाउन पहना था, जिसमें वो खूबसूरती से बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो और मां बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है. वहीं, होने वाली नानी और मसाबा की मां नीना गुप्ता ने भी अपने खूबसूरत अंदाज से लाइमलाइट लूटी. इस मौके नीना गुप्ता ने भी बेटी- दामाद के लिए प्यारी सी स्पीच भी दी.
मसाबा के बेबी शावर में सोनम कपूर भी बहन रिया कपूर के साथ पहुंची थीं. उन्होंने भी तस्वीरें शेयर करके अपनी बेस्टी पर प्यार लुटाया है.
मसाबा और सत्यदीप ने पिछले साल जनवरी में मुंबई में इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. सत्यदीप और मसाबा नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा' में काम करते हुए एक दूसरे के करीब आए थे. ये मसाबा और सत्यदीप दोनों की ही दूसरी शादी थी. अब कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहा है. मसाबा, नीना गुप्ता और पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं.