Close

आप भी बन सकती हैं प्रोफेशनल फोटोग्राफर

shutterstock_192645815 क्या आप भी ऐसा सोचती हैं कि प्रोफेशनल फोटोग्राफी स़िर्फ लड़कों के लिए है? यदि हां, तो आप ग़लत हैं. डॉक्टर, इंजीनियर, बैंकर, टीचर आदि की तरह आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी में भी करियर बना सकती हैं. कैसे बनें प्रोफेशनल फोटोग्राफर? आइए, जानते हैं. अपीलिंग करियर है फोटोग्राफी वैसे तो भावनाएं व्यक्त करने के ढेरों विकल्प होते हैं, लेकिन फोटोग्राफ्स को आज भी इसका बेहतरीन माध्यम माना जाता है. फोटोग्राफी एक ऐसी विधा है, जिसे न केवल शौक़िया तौर पर अपनाया जा सकता है, बल्कि करियर के रूप में भी ये एक अपीलिंग फील्ड है. शैक्षणिक योग्यता फोटोग्राफी का कोर्स करने के लिए 10+2 होना अनिवार्य है. जहां फाइन आर्ट्स विषय में इसे एक ऑप्शनल बैचलर्स डिग्री के रूप में ऑफर किया जाता है, वहीं कुछ कॉलेज इसे डिग्री कोर्स के साथ पार्ट टाइम कोर्स के रूप में पेश करते हैं. कुछ कॉलेजों में फोटोग्राफी में तीन साल के बी.ए. कोर्स की सुविधा उपलब्ध है. व्यक्तिगत विशेषता फोटोग्राफी को करियर के रूप में चुनना तो आसान है, लेकिन इसके लिए आपके पास कलात्मक, पारखी नज़र व टेक्निकल नॉलेज का होना भी ज़रूरी है. फोटोग्राफर बनने के लिए कड़ी मेहनत और संयम ज़रूरी है. इसके अलावा फोटोग्राफर के पास ऐसी इंटर पर्सनल स्किल्स होनी चाहिए जिससे वो क्लाइंट, एडवर्टाइज़र, पब्लिशिंग एजेंसी और डिज़ाइनर के साथ आसानी से डील कर सके. प्रमुख संस्थान - जामिया मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली. - फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट (एफटीआई) पुणे. - एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न, दिल्ली. - जे.जे. स्कूल ऑफ अप्लाइड आर्ट, मुंबई. - सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई. - फरग्युसन कॉलेज, पुणे. रोज़गार के अवसर फोटोग्राफी में फैशन फोटोग्राफी, फोटो जर्नलिज़्म, मोशन पिक्चर फोटोग्राफी, स्टिल फोटोग्राफी, डिजिटल फोटोग्राफी, कलर फोटोग्राफी, ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी, पोट्रेट फोटोग्राफी जैसे ढेरों करियर ऑप्शन मौजूद हैं. आइए, नज़र डालें फोटोग्राफी के कुछ स्पेशल फील्ड्स पर. फोटो जर्नलिस्ट  अगर आपको एडवेंचर पसंद है और आप किसी भी समय काम करने के लिए तैयार रहती हैं, तो समझिए फोटो जर्नलिज़्म का फील्ड आपके लिए ही बना है. फोटो जर्नलिस्ट को प्रेस में रोज़ाना होने वाली घटनाओं और न्यूज़ से संबंधित फोटोग्राफ्स देने होते हैं. फीचर फोटोग्राफर्स  फीचर फोटोग्राफर्स को पूरी कहानी शब्दों की बजाय फोटोग्राफ्स के माध्यम से समझानी होती है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको अपने विषय की गहरी जानकारी होनी चाहिए. फैशन व एडवर्टाइज़िंग फोटोग्राफी  यदि आप लेटेस्ट फैशन, ट्रेंड की जानकारी रखती हैं, साथ ही एक्सपेरीमेंट करने के लिए बेताब रहती हैं, तो तैयार हो जाइए ग्लैमर वर्ल्ड का हाथ थामने के लिए. इससे संबंधित फोटोग्राफर्स को फैशन हाउस, डिज़ाइनर्स या मॉडल्स के साथ काम करना होता है. फ्रीलांसिंग व इवेंट फोटोग्राफी  जो लोग अपनी इच्छानुसार काम करना चाहते हैं, उनके लिए फ्रीलांस फोटोग्राफी एक मज़ेदार करियर ऑप्शन है. इवेेंट फोटोग्राफर को शादी, स्पोर्ट्स, फैमिली फंक्शन में फोटोग्राफी करते हुए अच्छी कमाई के साथ इवेंट एन्जॉय करने का भी मौक़ा मिलता है. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स  प्रकृति और वन्य जीवों से प्यार करने वालों के लिए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी एक रोमांचक करियर ऑप्शन है. सैलरी इस फील्ड में असिस्टेंट फोटोग्राफर के तौर पर करियर की शुरुआत करते हुए प्रतिमाह आप 3500-6000 रु. तक कमा सकती हैं. अनुभव होने के बाद 10,000 से 30,000 रु. तक का वेतन मिलता है. [amazon_link asins='B00UBONO30,B073YB9FPX' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4b826ef6-b8b5-11e7-b79a-8b03733ba5f2']

Share this article