ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी तलाक की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके साथ ही बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन को लेकर भी चर्चा जोरों पर है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या ग्रे डिवोर्स ले सकते हैं, लेकिन कपल या फिर उनकी फैमिली की तरफ से तलाक के मुद्दे पर फिलहाल कोई भी स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. कई लोगों को लगता है कि ऐश्वर्या और अभिषेक के अलगाव के पीछे उनकी मां और बहन जिम्मेदार हैं. इस बीच अभिषेक बच्चन का एक पुराना बयान सामने आया है, जिसमें कहते हैं कि उनकी मां बहुत नकचढ़ी हैं और उन्हें मां की यह आदत पसंद नहीं है.
दरअसल, यह वाकया उस वक्त का है जब अभिषेक बच्चन एक बार अपनी बहन श्वेता नंदा के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में गए थे. शो में दोनों ने एक-दूसरे की न सिर्फ पोल खोली थी, बल्कि कई चौंकाने वाली बातें भी कही थीं और इसी शो में अभिषेक बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन को लेकर चौंकाने वाली बात कही थी. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने फ्लॉन्ट की अपनी शादी की अंगूठी (Abhishek Bachchan Broke Silence On Divorce With Aishwarya Rai Bachchan, Actor Flaunt Wedding Ring )
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बीते कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. काफी समय से दोनों के बीच और उनकी फैमिली के बीच सब कुछ ठीक न होने की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. कई लोग फैमिली विवाद के लिए ऐश्वर्या की ननद श्वेता नंदा को दोषी मानते हैं तो कई लोग जया बच्चन पर भी सवाल उठाते हैं.
इस बीच करण जौहर से श्वेता और अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो सामने आया, जिससे लोगों को यकीन हो गया कि श्वेता अपनी भाभी ऐश्वर्या राय को पसंद नहीं करती हैं. दरअसल, शो में कऱण जौहर अभिषेक से जया बच्चन के बारे में तीन चीजें पूछते हैं, पहली जो उन्हें पसंद है, दूसरी जिससे नफरत है और तीसरी, जो वो सहन करते हैं.
करण के सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था कि वह उनकी मां हैं, जो उन्हें काफी पसंद हैं. उनके बारे में जो बात पसंद नहीं है वह यह कि वो बहुत नकचढ़ी हैं. सहन करने वाली बात पर उन्होंने कहा कि उनकी मां को हर चीज व्यवस्थित रखने का शौक है.
इसके बाद करण ने अभिषेक से पूछा क्या वो ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिश्ते में कुछ बदलाव करना चाहेंगे? इस पर उन्होंने नहीं में जवाब दिया और कहा कि यह वही है जो वो हमेशा से ऐसा ही चाहते थे. वहीं अभिषेक के जवाब को सुनकर श्वेता कहती हैं कि उन्होंने अपनी मां के बारे में बात करते समय दूसरी बार नहीं सोचा, लेकिन ऐश्वर्या के बारे उन्होंने सोच-समझकर जवाब दिया. यह भी पढ़ें: ‘मैं और ऐश्वर्या तलाक ले रहे हैं…’ अभिषेक बच्चन के इस बयान वाले वीडियो ने मचाई खलबली, जानें क्या है इसका सच (‘I and Aishwarya Are Getting Divorced…’ Video of Abhishek Bachchan’s Statement Created Stir, Know What Is Its Truth)
इसी चैट शो में जब करण ने अभिषेक बच्चन से पूछा कि उन्हें सबसे ज्यादा किससे डर लगता है, तो उन्होंने फौरन अपनी मां जया बच्चन का नाम लिया, लेकिन उनकी बात को काटते हुए फौरन श्वेता बच्चन बीच में बोलने लगती हैं और वो कहती हैं कि अभिषेक अपनी मां जया बच्चन से नहीं, बल्कि अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से ज्यादा डरते हैं.