Close

परिवार के खिलाफ जाकर कम उम्र में की दूसरे धर्म में शादी, फिर झेला तलाक का दर्द, जानिए इस फेमस सिंगर की कहानी (She Married Someone of Another Religion at a Young Age, Then Faced Pain of Divorce, Know The Story of This Singer)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर्र हैं, जिनकी आवाज की पूरी दुनिया दीवानी है. अपनी सुरीली आवाज के जादू से फैन्स के दिलों को जीतने वाले पॉपुलर सिंगर्स में शुमार सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सुनिधि ने कई भाषाओं में गाने गाए हैं और उनकी आवाज का हर कोई दीवाना है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सुनिधि कामयाब रही हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत कम उम्र में ऐसा कदम उठा लिया था, जिसका उन्हें गहरा दर्द भी झेलना पड़ा. जी हां, महज 18 साल की उम्र में सुनिधि ने परिवार के खिलाफ जाकर दूसरे धर्म में शादी कर ली और उन्हें तलाक का दर्द झेलना पड़ गया. आइए एक नजर डालते हैं इस फेमस सिंगर की जर्नी पर...

सुनिधि चौहान एक ऐसी सिंगर हैं, जिनकी मदहोश कर देने वाली आवाज का हर कोई दीवाना है. उन्होंने महज 4 साल की उम्र में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी और अपने सिंगिंग टैलेंट से सबका दिल जीत लिया था. उन्होंने अपने अब तक के करियर में 2000 से भी ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी है. सुनिधि ने हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और पंजाबी सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं. यह भी पढ़ें: ‘मुझे नहीं जानते तो मेरे बारे में गूगल कर लें’- शाहरुख ने अपने ह्यूमर से इंटरनेशनल ऑडियंस का जीता दिल, अब गूगल ने दिया जवाब, जानें क्या है मामला (Those who do not know me, google me first- Shah Rukh Khan recently said while interacting International Audience, Now Google India reacts) 

इसमें कोई दो राय नहीं है कि अपनी सुरीली आवाज से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देने वाली सुनिधि चौहान की प्रोफेशनल लाइफ काफी सक्सेसफुल रही है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ गुलाब के फूलों में लगे कांटों की तरह थी. एक समय था जब उन्होंने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर महज 18 साल की उम्र में दूसरे मजहब के लड़के से शादी कर ली थी, जिसके लिए उन्हें बाद में काफी पछताना पड़ा था.

सुनिधि का जन्म 14 अगस्त 1983 को नई दिल्ली में एक गुजराती राजपूत परिवार में हुआ था. उनके पिता दुष्यंत कुमार चौहान श्रीराम भारतीय कला केंद्र में एक थिएटर पर्सनैलिटी हैं. कहा जाता है कि सुनिधि की मां ने ही उन्हें सिंगिंग में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया था. सुनिधि ने 5 साल की उम्र में लोकल फंक्शन में परफॉर्म करना शुरु कर दिया था और उन्होंने ‘मेरी आवाज सुनो’ नाम के सिंगिंग रियलिटी सो को भी जीता था.

सुनिधि ने 13 साल की उम्र में फिल्म 'शास्त्र' से बॉलीवुड में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद तो उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में गाने गाए. हालांकि उन्हें सिंगिंग करियर की पहली सफलता राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'मस्त' के ‘रुकी-रुकी सी जिंदगी’ गाने से मिली. इस गाने के लिए उन्हें एनुअल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आरडी बर्मन पुरस्कार मिला था. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'फिजा' के गाने ‘महबूब मेरे’ से लोगों को अपना दीवाना बना दिया.  

महज 19 साल की उम्र तक सुनिधि ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर 300 से ज्यादा गाने गा लिए थे. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लगभग सभी फेमस सिंगर्स, संगीतकारों और गीतकारों के साथ काम किया है. हालांकि अपने करियर के पीक पर उन्होंने अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्लिम लड़के से शादी कर ली. दरअसल, उन्हें निर्देशक और कोरियोग्राफर बॉबी खान से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

शादी के दौरान सुनिधि की उम्र महज 18 साल थी, जबकि बॉबी खान उनसे उम्र में 14 साल बड़े थे. इस शादी की वजह से सुनिधि और उनके माता-पिता के बीच दरार पड़ गई, लेकिन उनकी लाइफ में असली परेशानी तब शुरु हुई, जब शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी और एक साल बाद ही दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दे दी. पति से अलग होने के बाद सुनिधि अपने माता-पिता के पास वापस आ गईं और उन्होंने एक बार फिर से करियर पर अपना पूरा फोकस लगा दिया. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने फ्लॉन्ट की अपनी शादी की अंगूठी (Abhishek Bachchan Broke Silence On Divorce With Aishwarya Rai Bachchan, Actor Flaunt Wedding Ring )

गौरतलब है कि तलाक के बाद एक बार फिर से सुनिधि अपने करियर में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने लगीं और दोबारा उनकी लाइफ में प्यार की भी एंट्री हुई. इस बार सुनिधि को कंपोजर हितेश सोनिक से प्यार हुआ और दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया, फिर दोनों ने साल 2012 में एक इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में शादी कर ली और शादी के करीब 6 साल बाद दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.

Share this article