अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के तलाक की खबरें बीते कई दिनों से मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन अभी तक कपल की तरफ से या फिर बच्चन फैमिली की ओर से इसे लेकर किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. इन सबके बीच अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक्टर को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो और ऐश्वर्या तलाक ले रहे हैं. आखिर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई क्या है, आइए इस लेख में जानते हैं.
जी हां, अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, फैन्स भी दोनों के रिश्ते के बीच तनाव की खबरों से परेशान हैं. दोनों के तलाक की अफवाहों को तब और हवा मिल गई, जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या और अभिषेक साथ न आकर, अलग-अलग पहुंचे. इस बीच अब अभिषेक के एक पुराने वीडियो ने लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी है. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या कहां है? पेरिस ओलंपिक में अकेले नजर आए अभिषेक बच्चन तो फैन्स ने किए सवाल, तस्वीरें हुईं वायरल (Where is Aishwarya? When Abhishek Bachchan Was Seen Alone in Paris Olympics, Fans Asked Questions, Pics Goes Viral)
दरअसल, अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपने और पत्नी ऐश्वर्या राय के रिश्ते पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वो तलाक को लेकर भी बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. अभिषेक करते हैं कि मैं और ऐश्वर्या तलाक ले रहे हैं, जिसे लेकर लोगों के बीच हलचल मच गई है.
हालांकि हाल ही में एक्टर ने ग्रे तलाक पर शेयर किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया था, जिसके बाद फैन्स यह मानने लगे थे कि दोनों के रिश्ते में कुछ तो गड़बड़ चल रहा है. अभिषेक द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट लाइक किए जाने के बाद से तलाक की चर्चा तेज हो गई और अब उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस जुलाई में मैंने और ऐश्वर्या ने तलाक लेने का फैसला किया है. इसके साथ ही एक्टर बेटी आराध्या का जिक्र भी करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे सच मान रहे हैं और अगर आप भी इस वीडियो को सच मान रहे हैं तो जरा रुकिए, क्योंकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. जी हां, इस वीडियो को देखने के बाद साफ तौर पर यह पता चल रहा है कि ये डीपफेक वीडियो है. इस वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि अभिषेक बच्चन के लिप-सिंकिंग सिंक आउट है यानी उनके शब्द लिप-सिंकिंग के साथ बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहे हैं. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि इसे एआई तकनीक या ऑनलाइन टूल का उपयोग करके बनाया गया है. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट स्टाफ के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ने दिया सेल्फी पोज, बिना अभिषेक बच्चन के वेकेशन पर गई मां-बेटी की तस्वीर हुई वायरल (Aishwarya Rai Bachchan And Aaradhya Bachchan Pose For Selfies With Airport Staff, PIC From Their Vacation Sans Abhishek Bachchan Goes Viral)
गौरतलब है कि इस वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स भी खुद इसे फेक बता रहे हैं. इसके अलावा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के कई फैन्स इस वीडियो को झूठा बताते हुए इस तरह की गलत अफवाह फैलाने वालों को जमकर खरी-खोटी भी सुना रहे हैं.