Close

#Paris Olympic 2024: विनेश फोगाट के Disqualified होने पर भड़के बॉलीवुड सेलेब्स, करीना कपूर, आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर, हुमा कुरैशी सहित इन स्टार्स ने दिया अपना रिएक्शंस (Vinesh Phogat Disqualified From Paris Olympic 2024, Kareena Kapoor, Alia Bhatt, Swara Bhaskar, Huma Qureshi And Many More Celebs Reaction)

पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनल मैच में खेलना था. लेकिन सिर्फ 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से उन्हें ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया है. और अब सोशल मीडिया पर भड़के हुए बॉलीवुड सेलेब्स अपना रिएक्शंस दे रहे हैं.

बेहद दुख की बात है कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल मैच शुरू होने से पहले ही पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर कर दिया गया है. विनेश फोगाट आज यानी बुधवार को महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल प्रतियोगिता में उतरने वाली थीं. लेकिन मैच शुरू होने के आखिरी पलों में 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से विनेश फोगाट को फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया.

विनेश के डिसक्वालीफाई की खबर ने ओलंपिक में गोल्ड जीतने के हर भारतीय के सपने को तोड़ दिया है. हर भारतीय इस खबर पर दुख जाता रहा है. यहां तक कि बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं

करीना कपूर खान

नेहा धूपिया

आलिया भट्ट

सोनाक्षी सिन्हा

मलायका अरोड़ा

स्वरा भास्कर

अनन्या पांडे

परिणीति चोपड़ा

हुमा कुरैशी

मसाबा गुप्ता

अर्जन रामपाल

शिबानी अख्तर

अली गोनी

Share this article