Close

बिग बी की नातिन नव्या नवेली का टूटा दिल, सिद्धांत चतुर्वेदी संग हुआ ब्रेकअप (Siddhant Chaturvedi And Navya Naveli Nanda’s Romance Comes To An End, Both Break Up But Remain Friends)

लगता है बिग बी अमिताभ बच्चन (Big B Amitabh Bachchan) की फैमिली के सितारे फिलहाल गर्दिश में चल रहे हैं. उनके यहां ब्रेकअप का दौर चल रहा है. एक तरफ बेटे- बहू अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन (Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai breakup) की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है और कहा जा रहा है कि दोनों के बीच लगभग सब ख़त्म हो चुका है, वहीं अब पता  चला है कि उनकी नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli Nanda) का दिल भी टूट गया है और बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है.

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली काफी समय से सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही थीं. दोनों एक दूसरे के प्यार में कैद थे. हालांकि ना ही नव्या ने और न ही सिद्धांत ने कभी खुलकर ये एक्सेप्ट किया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. लेकिन दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता था. दोनों के अफेयर की खबरों को हवा तब मिली जब दोनों वेकेशन एंजॉय करने ऋषिकेश पहुंचे थे और वहां से दोनों की तस्वीरें वायरल हुई थीं. 

लेकिन लेटेस्ट न्यूज़ की मानें तो नव्या और सिद्धांत अब अलग (Navya Naveli Nanda-Siddhant Chaturvedi breakup) हो चुके हैं. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और अब दोनों रिलेशनशिप में नहीं हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों में भले ही अब प्यार नहीं रह गया हो, लेकिन दोनों अच्छे फ्रेंड हैं और उनके बीच फ्रेंडशिप का रिश्ता आगे भी बना रहेगा.

एंटरटेनमेंट पोर्टल ही नहीं, फैंस ने भी नोटिस किया है कि सोशल मीडिया पर भी इनके बीच दूरियां आ गई हैं. पहले दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के पोस्ट्स लाइक करते थे और रेड हार्ट ड्रॉप करके एक दूसरे पर प्यार लुटाते थे, लेकिन अब दोनों ने सोशल मीडिया पर भी दूरी बना ली है. इसके अलावा दोनों कुछ दिनों पहले तक एयरपोर्ट पर, डिनर नाइट पर या इवेंट्स में एक साथ स्पॉट होते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों को एक साथ स्पॉट नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पक्का अलग हो चुके हैं.

हालांकि दोनों ने अब तक ब्रेकअप को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन इस खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है. फैंस उनसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि दोनों दोबारा एक साथ आ जाएं.

Share this article