बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर के हसबैंड आनंद आहूजा का आज यानी 29 जुलाई को बर्थडे है. इस मौके पर सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर स्वीटेस्ट पोस्ट और एडोरेबल फोटोज शेयर कर आनंद आहूजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
हसबैंड आनंद आहूजा के साथ एडोरेबल फोटोज का बंच शेयर करते हुए सोनम कपूर ने उनके लिए स्वीट सा कैप्शन भी लिखा है.- हैपी बर्थडे माय इंक्रेडिबल हसबैंड आनंद!
यू आर माई रॉक, माय कॉन्फिडेंट एंड माय ग्रेटेस्ट चीयरलीडर! आपके साथ हर रोज खूबसूरत रोमांच प्यार, हंसी और अनगिनत खुशियों से भरा होता है.
आपका अटूट सपोर्ट और असीम प्यार मेरी दुनिया को बेहतर प्लेस बनाता है.
आनंद आपको अपने बेटे वायु के पिता के रूप में देखना सबसे ज्यादा खुशी देता है. आप बहुत धैर्यवान, दयालु और एनर्जेटिक हैं.
वायु और मैं बहुत लकी है कि रोशनी की तरह हमारी लाइफ में हैं.
जिस तरह से आप वायु की केयर करते हैं, उसे सिखाते हैं, और उसे जिस प्यार से नहलाते हैं,
वह किसी मैजिक से कम नहीं है. सोनम द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
एक्ट्रेस के फैंस इन फैमिली फोटोस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. और हैप्पी बर्थडे लिखकर आनंद आहूजा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.