Close

ब्रेकअप की खबरों के बीच एक ही इवेंट में पहुंचे अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा, एक-दूसरे को इग्नोर करते आए नजर, देखें वीडियो (Amidst News of Breakup, Arjun Kapoor and Malaika Arora Reached Same Event, Were Seen Ignoring Each Other, Watch Video)

बीते कई सालों की डेटिंग के बाद अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ब्रेकअप कर हमेशा के लिए एक-दूसरे से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. अक्सर एक-दूसरे के साथ खुलेआम प्यार का इजहार का इजहार करने वाले बॉलीवुड के इस लवबर्ड के बीच अब प्यार वाला वो रिश्ता नहीं रहा. पिछले कई महीनों से लगातार दोनों के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में हैं और अब ब्रेकअप की खबरों के बीच बॉलीवुड के इस एक्स-लवबर्ड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक ही इवेंट में नजर आए, लेकिन पूरे इवेंट में दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते दिखे.

जी हां, ब्रेकअप की खबरों के बीच अर्जुन और मलाइका पहली बार एक इवेंट में अलग-अलग पहुंचे. इस इवेंट में दोनों न सिर्फ दूर-दूर बैठे, बल्कि एक-दूसरे को पूरी तरह से इग्नोर करते हुए भी नजर आए. इस वीडियो में वो जिस तरह से एक-दूसरे को नजरअंदाज करते दिख रहे हैं, उससे उनके बीच आई दूरियों का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह भी पढ़ें: ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर अलग- अलग स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Amidst Breakup Rumours, Arjun Kapoor And Malaika Arora Seen Separately At The Airport)

बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने ब्रेकअप के बारे में कभी खुलकर कोई बात नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके दोनों लगातार अपने बिगड़े रिश्ते को लेकर संकेत जरूर दे रहे हैं. इन सबके बीच हाल ही में मलाइका और अर्जुन दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचे, जहां दोनों के बीच दूरियां साफ तौर पर देखने को मिलीं.  

पपाराजी विरल भयानी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरों को एक बार फिर से हवा मिल गई है. ब्रेकअप से पहले जहां दोनों किसी भी इवेंट में साथ पहुंचते थे और पपाराजी के लिए पोज भी देते थे तो वहीं ब्रेकअप के बाद नजारा बिल्कुल इसके विपरित नजर आया. दोनों न तो इवेंट में एक साथ पहुंचे और न ही दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आए, बल्कि पूरे इवेंट में दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक फैन अर्जुन के साथ सेल्फी ले रहा होता है, तभी मलाइका उनके पीछे से गुजरती हैं. हालांकि इस दौरान अर्जुन कपूर उन्हें भीड़ से बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन मलाइका उन्हें इग्नोर करते हुए आगे बढ़ जाती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब फैन्स को भी यकीन हो गया है कि दोनों के ब्रेकअप की खबरें पक्की हैं. यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा को फिर हुआ प्यार, स्पेन ट्रिप से एक्ट्रेस ने शेयर की मिस्ट्री मैन की फोटो (After Breakup With Arjun Kapoor, Malaika Arora Fell in Love Again, Actress Shared Photo of Mystery Man From Spain Trip)

गौरतलब है कि वीडियो देखने के बाद फैन्स ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- 'लगता है दोनों के बीच चीजें खत्म हो गई हैं', जबकि दूसरे फैन ने लिखा है- 'इसका मतलब है कि उनका ब्रेकअप हो गया है.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'वे पहले से ही अपनी लाइफ में बहुत कुछ झेल रहे हैं. कम से कम हम यह तो कर सकते हैं कि उन्हें सहज महसूस कराने के लिए ऐसी चीजों को आंकना बंद कर दें.'

Share this article