Close

जब ट्रोल्स को लेकर बेटी आराध्या के लिए अभिषेक बच्चन ने सेट की बाउंड्री, बोले- ‘मैनें किसी को हक नहीं दिया कि…’ (When Abhishek Bachchan Set Boundaries for Daughter Aaradhya Regarding Trolls, He Said – I Have Not Given Right to Anyone…)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लाड़ले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बीते 24 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इतने सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव होने के बावजूद वो अपने पिता की तरह जबरदस्त सफलता हासिल नहीं कर पाए, लेकिन फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में अलग-अलग किरदार निभाकर वो दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. जूनियर बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और कई बार उन्होंने अपने जवाब से ट्रोल्स की बोलती भी बंद की है. वे अपने पिता अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर किए जाने वाले ट्रोल्स को एक हद तक तो बर्दाश्त कर भी लेते हैं, लेकिन जब बात बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की आती है तो एक पिता के तौर पर वो काफी पजेसिव हो जाते हैं.

जी हां, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की लाड़ली आराध्या बच्चन अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं. बार-बार बेटी को ट्रोल्स किए जाने पर अभिषेक बच्चन ने एक बार बाउंड्री सेट करते हुए कहा था कि मैंने किसी को भी कुछ भी कहने का हक नहीं दिया है. यह भी पढ़ें: क्या ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलगाव की खबरें हैं सच? तलाक की अफवाहों के बीच एक्टर के इस कदम से फैन्स हुए हैरान (News of Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan’s Separation True? Amidst Rumors of Divorce, Fans Were Surprised by This Move of Actor)

बेशक इन दिनों अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों के तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी से जुड़े पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. हालांकि अभिषेक को जब लगता है तब वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को खरी-खरी सुनाने में देर नहीं करते हैं.

भले ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा हो, लेकिन वो अपनी बेटी आराध्या से बेहद प्यार करते हैं. एक बार उन्होंने साफ-साफ कहा था कि अगर ट्रोल्स ने आराध्या को निशाना बनाया तो वह सोशल मीडिया पर बाउंड्री बना देंगे. ईटाइम्स के साथ एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं सोशल मीडिया पर काफी क्लियर हूं और कुछ चीजें मैं एन्जॉय भी करता हूं, लेकिन कुछ चीजों को लेकर मैं बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं हूं.

एक बार उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि ट्रोल्स से मेरी बेटी दूर रहनी चाहिए. मैं आपको अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मेरी बेटी को लेकर चर्चा करने की आजादी नहीं देता हूं. अगर मुझे लगता है कि कोई बाउंड्री खींचने की जरूरत है तो मैं वह खीचूंगा. मैंने किसी को भी कुछ भी बोलने का हक नहीं दिया है.

अभिषेक ने यह भी कहा था कि मैं समझता हूं कि मेरे पैरेंट्स, मैं और मेरी पत्नी पब्लिक पर्सनैलिटी हैं, उनको लेकर आप बात कर सकते हो, लेकिन उसकी भी एक लिमिट है. अगर मुझे ऐसा लगा कि लिमिट क्रॉस हो रही है तो मैं बोलूंगा और यह मेरा अधिकार है. कुछ लोग सिर्फ अटेंशन चाहते हैं, इसलिए कुछ भी कहते हैं, ऐसे में बेहतर यही है कि इन्हें इग्नोर करो. यह भी पढ़ें: तलाक की अफवाहों के बीच शादी की 17वीं सालगिरह पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने शेयर की बेटी आराध्या संग प्यारी फैमिली फोटो, फैन्स बोले- शुक्र है सब ठीक है, सुकून मिला… (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan Share Sweet Family Photo With Daughter Aaradhya As They Celebrate 17th wedding Anniversary, Fans React)

एक्टर ने यह भी खुलासा किया था कि वो क्लियर हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर क्या शेयर करना है और क्या नहीं. वो कभी सोशल मीडिया पर ओवरशेयरिंग के दबाव में नहीं आते हैं और 24 घंटे सोशल मीडिया पर रहना उनका टाइप नहीं है. उन्होंने कहा कि वो बस सोशल मीडिया पर होने वाले हंसी-मजाक और जानकारी को एन्जॉय करते हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article