सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लाड़ली सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने अतरंगी अंदाज से अक्सर फैन्स का दिल जीत लेती हैं. आमतौर पर सारा अली खान पब्लिक प्लेस पर बेहद कूल, शांत और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए हुए नजर आती हैं. अपने इसी अंदाज से वो लोगों का दिल हर बार जीत लेती हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गुस्से से आग बबूला होती दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो फ्लाइट के अंदर का है, जहां एयर होस्टेस पर एक्ट्रेस बेहद नाराज दिखाई दे रही हैं और उसे गुस्से से घूरती हुई नजर आ रही हैं. आखिर एक्ट्रेस के साथ ऐसा क्या हुआ, आइए जानते हैं.
फ्लाइट में गुस्से से आग बबूला होतीं सारा अली खान का यह वीडियो वायरल हुआ तो लोग यह जानने में जुट गए कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि एक्ट्रेस को इतना ज्यादा गुस्सा गया? वीडियो में सारा के आसपास एयरलाइंस का स्टाफ दिखाई दे रहा है. सफर के दौरान सारा अली खान पिंक कलर के आउटफिट, कर्ल्ड हेयर और बड़े-बड़े हूप्स में दिखाई दे रही हैं, लेकिन उनके एक्सप्रेशन्स से ऐसा लग रहा है कि वो किसी बात से बेहद नाराज हो गई हैं. यह भी पढ़ें: सारा अली खान की हुई सगाई, बिजनेसमैन संग जल्दी ही रचाएंगी शादी, खबर पक्की है (Sara Ali Khan is engaged; will tie the knot this year: Reports)
बता दें कि सेलिब्रिटी पपाराजी अकाउंट 'वूंपला' ने इंस्टाग्राम पर सारा अली खान के इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि फ्लाइट में एयर होस्टेस ने गलती से सारा के कपड़ों पर जूस गिरा दिया और उसकी इस हरकत से एक्ट्रेस गुस्से से लाल हो गईं. एयर होस्टेस की इस हरकत से सारा अली खान बेहद नाराज हो जाती हैं और वो उसे घूरने लगती हैं, इसके बाद वो उठती हैं और वॉशरूम की तरफ चली जाती हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह किसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा हो सकता है. कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- 'साफ नजर आ रहा है कि ये किसी शूटिंग का हिस्सा है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'अगर सच में होता तो बवाल हो जाता, वो चुपचाप नहीं जाती.' उधर कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो एक्ट्रेस के इकोनॉमी क्लास में सफर करने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. यह भी पढ़ें: भाई इब्राहिम अली खान के साथ वेकेशन टाइम बिताते हुए सारा अली खान ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, कहा – वो एक ‘Peace Loving’ पर्सन है (Sara Ali Khan Drops Photos From Her Vacay Time With Ibrahim Ali Khan, Says She’s A ‘Peace Loving’ Person)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अला खान होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आई थीं, जिसमें उनके किरदार और एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा था. इसके अलावा उन्हें 'ऐ वतन मेरे वतन' में भी देखा जा चुका है. अब ऐसी खबर है कि वो जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी, जिसकी डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)