Close

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ को पूरे हुए 4 साल, दिल को छू लेने वाला नोट लिखकर संजना सांघी ने किया दिवंगत एक्टर को याद (Sushant Singh Rajput’s ‘Dil Bechara’ Completes 4, Sanjana Sanghi Pens A Heartfelt Note As She Misses The Late Actor )

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म दिल बेचारा को आज यानी 24 जुलाई को चार पूरे हो गए है. अपनी फ़िल्म के चार साल पूरे होने की खुशी में संजना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ में एक्ट्रेस ने दिल को छू लेने वाला नोट लिखकर दिवंगत एक्टर को याद किया है.

एक्ट्रेस संजना सांघी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की फिल्म रॉक स्टार से की थी. उसके बाद कई फिल्मों में संजना ने छोटे छोटे किरदार निभाकर ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा. उसके बाद संजना को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड रोल वाली फिल्म मिली. ये फिल्म थी दिल बेचारा.

आज 24 जुलाई, 2024 को दिल बेचारा को रिलीज़ हुए चार साल हो चुके हैं. इस मौके पर सांघी ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल को भावुक कर देने वाली बीती यादों को पोस्ट किया है.

द फुकरे रिटर्न्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म दिल बेचारा से दो फोटो पोस्ट को है. पहली फोटो - फिल्म के सीन से ली गई है, जिसमें संजना के साथ सुशांत सिंह राजपूत दिखाई दे रहे हैं। दूसरी फोटो संजना की खुद की है, जिसमें वे अपना इंट्रोडक्शन से रही है.

एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी, अपने किरदार को मिले प्यार के साथ- साथ संजना ने अपने कोस्टार और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया है.

दिल को भावुक कर देने वाले नोट को शेयर करते हुए संजना ने लिखा - 4 साल हो गए आज के दिन. मेरी इस इनक्रेडिबल जर्नी को और अपनी पुरानी यादों में डूबने का दिन है. दिल बेचारा और किजी बसु को इतना प्यार देने के लिए बहुत बहुत आभार. वन मिलियन टाइम्स थैंक यू. मिस यू सुश.

Share this article