पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में हैं. कभी भी दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल स्वीकार नहीं किया है. अक्सर पलक और इब्राहिम अक्सर पब्लिक प्लेस पर एक साथ नजर आते हैं. एक बार फिर पलक तिवारी फुटबॉल मैच में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली को चीयर करने पहुंची.
बिजली एक्ट्रेस पलक तिवारी ने अपने और अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड इब्राहिम अली ख़ान के बीच डेटिंग की खबरों को उस समय और भी हवा दे दी, जब वे रूमर्ड बॉयफ्रेंड को फुटबॉल मैच में चीयर करने के लिए पहुंची.
सोशल मीडिया पेपराज़ी अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में बीते कल ऑरेंज जर्सी पहने हुए इब्राहिम अली खान स्टेडियम में फुटबॉल मैच खेलते हुए दिखाई दिए.
शेयर किए हुए फुटेज में वे टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई दिए. टाइगर श्रॉफ भी सेम जर्सी पहने हुए थे. दोनों को एक जैसी जर्सी में देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों सेम टीम है.
सोशल मीडिया पेपराज़ी अकाउंट से एक और वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में स्पेगेटी टॉप और नीली जींस पलक को दो फ्रेंड्स के साथ स्टैंड में बैठे हुए है.
क्रॉप टॉप और बूट कट जींस पहने हुए पलक कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है.
स्टैंड पर अपने फ्रेंड्स के साथ पलक हंसते हुए दिखाई दे रही है और कैमरे को दे बिजली स्टार शरमाने लगती है.
इस से पहले भी पलक तिवारी इब्राहिम अली खान के मुंबई स्थित घर से बाहर निकलते हुए दिखाई दी.