टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कई टीवी सीरियल्स में अपनी अदायगी से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली जैस्मिन भसीन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो असहनीय दर्द से तड़प रही हैं, क्योंकि आंखों की कार्निया डैमेज होने की वजह से उन्हें दिखना बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि एक इवेंट में आंखों पर लेंस पहनने के बाद उन्हें दिक्कत होने लगी और आंखों में दर्द इतना ज्यादा बढ़ गया कि वो बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं. इसके बाद वो डॉक्टर के पास गईं तो डॉक्टर की बात सुनकर उनके होश ही जैसे उड़ गए.
दरअसल, डॉक्टर ने जब उनकी आंखों का चेकअप किया तो पता चला कि उनकी आंखों की कार्निया डैमेज हुई है, जिसे ठीक होने में करीब 4-5 दिन का समय लगेगा. कार्निया डैमेज होने के बाद डॉक्टर ने उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी है, जिसके कारण वो देख नहीं पा रही हैं. एक्ट्रेस को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है और वो असहनीय दर्द से भी काफी परेशान नजर आ रही हैं. यह भी पढ़ें: मॉरिशस में अली गोनी और होनेवाले सास-ससुर संग जंगल की सैर कर रही हैं जैस्मिन भसीन, बब्बर शेर के साथ दिए पोज़, किया खूब एडवेंचर… (Jasmin Bhasin And Aly Goni’s Adventurous Mauritius Holiday, Actress Poses With Lion As She Explores Wildlife, See Fun-Filled Pictures)
जैस्मिन भसीन ने ईटाइम्स को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई को एक इवेंट में शामिल होने के लिए वो दिल्ली गई थीं. उस इवेंट में उन्होंने अपनी आंखों में लेंस पहना था, लेकिन कुछ ही देर बाद लेंस की वजह से उन्हें काफी तकलीफ होने लगी. आंखों में जलन और दर्द के कारण उनकी हालत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में डॉक्टर के पास जाना पड़ा.
हालांकि एक्ट्रेस की मानें तो लेंस पहनने की वजह से उनकी आंखों में जलन होने लगी, लेकिन इवेंट में चश्मा पहनकर उन्होंने अपने वर्क कमिटमेंट को किसी तरह से पूरा किया और जब उनसे दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ, तब उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां जाने के बाद पता चला कि लेंस की वजह से उनकी आंखों की कार्निया डैमेज हुई है.
एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद वो मुंबई पहुंचीं और अपना इलाज करवाया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उन्हें ठीक होने में 4-5 दिन का समय लग सकता है. फिलहाल एक्ट्रेस की आंखों पर पट्टी बांध दी गई है और वो कुछ भी नहीं देख पा रही हैं, इसके साथ ही वो असहनीय दर्द से भी गुजर रही हैं. यह भी पढ़ें: थाईलैंड में गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद उमराह करने मक्का पहुंचे अली गोनी, बताया माह-ए-रमज़ान में उमराह का महत्व, लिखा- अल्लाह हम सबको ये मौका दे… (Actor Aly Goni Performs Umrah In Makkah, Shares Divine Pictures)
गौरतलब है कि हाल ही में जैस्मिन अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ ‘लाफ्टर शेफ’ में खाना बनाती हुई नजर आई थीं. शो में जैस्मिन और अली गोनी के अलावा अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा और जन्नत जुबैर जैसे सेलेब्स भी नजर आ चुके हैं. पहले यह शो शनिवार और रविवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर आ रहा था, लेकिन 1 अगस्त से यह शो गुरु और शुक्रवार रात 10 बजे आएगा.