Close

मिस्ट्री मैन संग वेकेशन पर गईं मलाइका तो टूटा अर्जुन कपूर का दिल, लिखा क्रिप्टिक पोस्ट, कही दिल की बात (Arjun Kapoor shares cryptic post as Malaika Arora enjoys vacation with mystery man, writes heartfelt note)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं, जिन्हें साथ देखना लोगों को अच्छा भी लगता है और दोनों को साथ देखकर लोग उन्हें ट्रोल करना भी नहीं छोड़ते. यही वजह है कि अर्जुन मलाइका का रिलेशनशिप (Arjun Kapoor-Malaika Arora relationship) हमेशा चर्चा में बना रहता है. लेकिन पिछले काफी समय से उनके ब्रेकअप (Arjun Kapoor-Malaika Arora breakup) की खबरें हेडलाइंस में बनी हुई हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अब सब कुछ खत्म हो चुका है, हालांकि अब तक ना तो अर्जुन कपूर ने और न ही मलाइका अरोड़ा ने इस बात पर ऑफिशियल मोहर नहीं लगाई है. लेकिन उन्होंने इस बात का हिंट दे दिया है. वहीं ब्रेकअप रूमर्स के बीच अब अर्जुन कपूर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर (Arjun Kapoor shares cryptic post) की है और अपने दिल की भड़ास निकाली है.

दरअसल ब्रेकअप रूमर्स के बीच मलाइका इन दिनों स्पेन में हॉलीडे एंजॉय (Maliaka Arora enjoys vacation with mystery man) कर रही हैं. स्पेन से मलाइका ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं, जिसमें उनके साथ एक मिस्ट्री मैन भी नजर आ रहा है. ये तस्वीर सामने आते ही फिर से मलाइका के प्यार में होने की चर्चा शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप होते ही मलाइका की लाइफ में एक मिस्ट्री मैन की एंट्री हो चुकी है और वो उसी मिस्ट्री मैन के साथ स्पेन में चिल कर रही हैं.

इस बीच अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "पॉजिटिव रहने का मतलब यह नहीं है कि चीजें ठीक हो जाएंगी, बल्कि, इसका मतलब यह है कि आप जानते हैं कि चीजें चाहे जैसे भी हों, आप ठीक रहेंगे."  अब अर्जुन कपूर की इस पोस्ट को लोग मलाइका के  साथ ब्रेकअप से जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि मलाइका की वजह से अर्जुन का दिल टूट गया है. 

अर्जुन ने इससे पहले भी क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा, "हमारे पास लाइफ में दो ऑप्शन हैं. हम अपने अतीत के कैदी हो सकते हैं या भविष्य की संभावनाओं की जांच हो सकती हैं."

बता दें कि पिछले काफी दिनों से अर्जुन और मलाइका एक साथ नहीं दिखते. इस साल अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी से भी मलाइका गायब थीं और उन्होंने उनके लिए कोई बर्थडे पोस्ट भी शेयर नहीं किया था. इसके अलावा पिछले दिनों अनंत और राधिका की शादी में जहां पूरा बॉलीवुड पहुंचा था, वहीं, मलाइका अरोड़ा इस शादी में नजर नहीं आई थीं. अर्जुन भी अनंत-राधिका की वेडिंग में अकेले ही पहुंचे थे, जिसके बाद ये पक्का माना जा रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ खत्म हो चुका है.

Share this article