Close

Awww! पूल में पापा शाहिद के साथ बेबी मिशा, देखें ये क्यूट पिक्चर (Daddy Shahid Kapoor Enjoys A Pool Time With Daughter Misha)

शाहिद कपूर पापा और बेटी का बेस्ट टाइम. पापा शाहिद कपूर ने शेयर की है एक क्यूट पिक्चर, जिसमें वो अपनी बेटी मिशा को गोद में लिए पानी में बैठे हैं. बेबी पूल में शाहिद ने मिशा को अकेले नहीं छोड़ा. ये पिक्चर शेयर करते ही वायरल हो गई. महज़ 30 मिनट में लगभग 1 लाख लोगों ने इस पिक्चर को लाइक किया है. शाहिद ने इस पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा है, "पूल टाइम विद मिस्सी, बेस्ट टाइम्स." https://www.instagram.com/p/BTViH4ogfZN/?taken-by=shahidkapoor  

Share this article