Link Copied
सिंगर अरिजीत सिंह हुए 29 के, देखें उनके दिल को छू लेनेवाले 10 गाने (Happy Birthday Arijit Singh)
आज के गायकों की बात की जाए तो उनमें सबसे पहला नाम आता है अरिजीत सिंह का. उनकी आवाज़ दिल को छू जाती है. आज के दौर के फेवरेट सिंगर अरिजीत हो गए हैं 29 साल के. 25 अप्रैल 1987 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जन्में अरिजीत को गायकी विरासत में मिली है. उनके घर में भी संगीत का माहौल रहा है. उनकी दादी गायिका है और मां गायिका होने के साथ तबला वादक भी हैं. घर में मां से संगीत सीखने के बाद उन्होंने म्यूज़िक की पूरी ट्रेनिंग भी ली है. कई सिंगिंग रिएलिटी शो में भाग ले चुके अरिजीत को पहचान मिली मर्डर 2 के गाने फिर मोहब्बत से... इसके बाद आशिक़ी 2 के गाने तुम ही हो... ने उन्हें लोगो का फेवरेट बना दिया. अपने हिट गानों की वजह से अरिजीत आज बॉलीवुड के महंगे सिंगर्स में शामिल हैं.
मेरी सहेली की ओर से अरिजीत सिंह को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.
अरिजीत ने यूं तो कई बेहतरीन गाने गाए हैं, लेकिन हम ले आए हैं उनके ये टॉप 10 गानें, जो हर कोई गुगुना पसंद करता है.
फिल्म- बेफिक्रे
https://www.youtube.com/watch?v=Wd2B8OAotU8
फिल्म- ऐ दिल है मुश्किल
https://www.youtube.com/watch?v=bzSTpdcs-EI
फिल्म- आशिकी 2
https://www.youtube.com/watch?v=IJq0yyWug1k
फिल्म- रईस
https://www.youtube.com/watch?v=lpdRqn6xwiM
फिल्म- ओके जानू
https://www.youtube.com/watch?v=1I2aa1sf5NA
फिल्म- एयरलिफ्ट
https://www.youtube.com/watch?v=MRtRcTfszjY
फिल्म- 2 स्टेट्स
https://www.youtube.com/watch?v=xitd9mEZIHk
फिल्म- ख़ामोशियां
https://www.youtube.com/watch?v=SOessajf_Ik
फिल्म- बर्फ़ी
https://www.youtube.com/watch?v=y7TC2Ef__zw
फिल्म- मर्डर 2
https://www.youtube.com/watch?v=NRHIBKNNzAk