Close

चटपटा स्वाद: लाल मिर्च का अचार (Chatpata Swad- Lal Mirch ka Achar)

यह उत्तर भारत की मोस्ट पॉप्युलर व टे्रेडिशनल अचार रेसिपी है. साबूत मसाले की ख़ुशबू से भरपूर लाल मिर्च का अचार बनाने में बेहद आसान है और खाने में बेहद टेस्टी भी. गरम-गरम पूरी या परांठे के साथ सर्व करके अचार का मज़ा और भी बढ़ा सकते हैं. Lal Mirch ka Achar Recipe सामग्री:
  • 1 किलो साबूत लाल मिर्च
  • 5 टेबलस्पून नमक
  • 5 टेबलस्पून सरसों का तेल
  • 5 टेबलस्पून धनिया-जीरा पाउडर
  • 5 टेबलस्पून सौंफ पाउडर
  • 5 टेबलस्पून अमचूर पाउडर
  • 1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • 1 टेबलस्पून लौंग
  • 20 बड़ी इलायची
  • 2 टेबलस्पून विनेगर
  • 1 टीस्पून हींग
विधि:
  • साबूत लाल मिर्च के डंठल निकाल लें.
  •  गीले कपड़े से अच्छी तरह पोंछकर सूती कपड़े पर फैलाकर 2 घंटे तक रखें.
  • लंबाई में चीरा लगाकर मिर्च का गूदा और बीज निकाल लें.
  • गूदे और बीज को एक तरफ़ रख दें.
  • सारे मसाले (नमक और तेल को छोड़कर) मिलाकर मिक्सर में पीस लें.
  • नमक और मिर्च के बीज मिलाएं.
  • पैन में ढाई टेबलस्पून तेल गरम करके पिसे हुए मसालों में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • मसाले के ठंडा होने पर मिर्चों में भरकर जार में रखें.
  • ऊपर से बचा हुआ तेल डालकर अच्छी तरह हिलाएं.
  • जार को 2-3 दिन धूप दिखाकर खाने के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: करेले का अचार

Share this article