सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal) की शादी लगातार न्यूज़ में बनी हुई है. दोनों के इंटरफेथ मैरेज को लेकर उनकी फैमिली से लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ. पहले कहा गया कि दोनों की शादी को उनके पैरेंट्स शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा (Shatrughan Sinha and Poonam Sinha) ने मंजूरी नहीं दी है और दोनों ही बेटी की शादी में शामिल नहीं होंगे. इसके बाद ये भी कहा गया कि उनके दोनों भाई लव और कुश (Luv and Kush) इस शादी को लेकर नाराज हैं. हालांकि बाद में सोनाक्षी के मम्मी पापा मान गए और दोनों शादी में शामिल भी हुए, लेकिन उनके भाइयों की नाराजगी अभी भी दूर नहीं हुई है. इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की वेडिंग एनिवर्सरी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद पता चला है कि सोनाक्षी ने अपने ससुराल में मम्मी पापा की शादी की सालगिरह का जश्न मनाया था.
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की वेडिंग एनिवर्सरी (Shatrughan Sinha and Poonam Sinha wedding anniversary) दो दिन पहले थी, लेकिन अब सुभाष घई (Subhash Ghai) ने सेलिब्रेशन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद पता चला कि सोनाक्षी और जहीर ने अपने नए घर पर शत्रुघ्न और पूनम को एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुभाष घई ने कैप्शन में लिखा, "मेरे दोस्त और मेरे सबसे पहले हीरो शत्रुघ्न ने 1980 में पूनम से शादी की थी, तब मैंने पूनम का कन्यादान किया था क्योंकि पूनम मेरी राखी बहन है. हमने दोनों की एनिवर्सरी सोनाक्षी और जहीर के घर पर सेलिब्रेट की और सभी ने खूब एंजॉय किया. मैं शत्रु की हेल्थ और खुशियां देखकर बहुत खुश हूं.
मम्मी पापा की एनिवर्सरी को स्पेशल बनाने के लिए बेटी सोनाक्षी ने तो खास तैयारियां की ही थीं, दामाद जहीर इकबाल ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. इस सेलिब्रेशन में सोनाक्षी के सास ससुर भी अपने समधी समधन को बधाई देने पहुंचे थे. लेकिन इस बार भी सोनाक्षी के दोनों भाई बहन के घर नहीं आए और मम्मी पापा के एनिवर्सरी के जश्न से गायब ही रहे, जिसके बाद फिर इस खबर ने जोर पकड़ लिया है कि लव कुश अब भी बहन की शादी से नाखुश हैं और इतनी जल्दी माननेवालों में से नहीं हैं.
इससे पहले लव ने भी अपने मम्मी पापा के लिए वेडिंग एनिवर्सरी पोस्ट शेयर करके उन्हें विश किया था. उन्होंने एक फैमिली फोटो शेयर की थी, लेकिन इस फोटो में सोनाक्षी नहीं थीं. बताया जा रहा है कि सोनाक्षी के प्रति एक बार फिर अपनी नाराज़गी जाहिर करने के लिए उन्होंने जानबूझकर फैमिली फोटो में से सोनाक्षी को गायब कर दिया.
बता दें कि 7 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद 23 जून को सोनाक्षी और जहीर ने शादी रचा ली. उन्होंने रजिस्टर मैरेज किया था जिसके बाद शाम को दोनों ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी, लेकिन उनके दोनों भाई ना तो शादी में शामिल हुए और न ही रिसेप्शन में दिखाई दिए.