Close

तौबा तौबा… गाने पर विकी कौशल के डांस मूव्स पर फिदा हुई कैटरीना, पहली बार की उनके डांस की तारीफ, अब तक उन्हें बुलाती थीं बाराती डांसर (Vicky Kaushal Is Super Excited As Katrina Kaif Praise His Dance Moves In ‘Tauba Tauba’, Earlier She Used To Call Him Baraati Dancer )

विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' (Bad Newz) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो लोगों को बेहद पसंद आया था. और अब मेकर्स ने फिल्म के दो गाने रिलीज कर दिए हैं. ये दोनों ही गाने धमाल मचा रहे हैं. तौबा-तौबा का डांस (Viral song 'Tauba Tauba') तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सेलेब्स से लेकर यूजर्स तक इस गाने के हूक स्टेप्स पर रील बना रहे हैं. इस गाने में विकी कौशल के डांस मूव्स (Vicky Kaushal's dance mooves in 'Tauba Tauba') की हर कोई तारीफ कर रहा है. और अब मिसेज विकी कौशल यानी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का भी विकी के डांस मूव्स पर रिएक्शन आ गया है, जिसे सुनकर विकी गदगद हैं.

विकी कौशल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी वाइफ कैटरीना को पहली बार उनका डांस पसंद आया है और उनसे डांस की तारीफ (Katrina Kaif Praise Vicky Kaushal's Dance Moves) सुनकर उनकी जान में जान आ गई है. विकी ने बताया कि कैटरीना ने जब 'तौबा तौबा' गाना देखा तो उन्होंने मेरे डांस को 'परफेक्ट' कहा. "सबसे बड़ा रिलीफ यह था कि उन्होंने इसे अप्रूव किया. कैटरीना ने कहा कि अच्छा है और मुझे लगा कि शुक्र है कि उन्हें मेरा डांस अच्छा लगा."

विकी ने आगे बताया, "वो मुझे हमेशा कहती हैं कि मुझे पता है कि तुम्हें डांस करना पसंद है, लेकिन तुम बाराती डांसर हो, ट्रेंड डांसर नहीं हो. वो हमेशा कहती हैं कि मैं डांस करते हुए बहक जाता हूं. वो मुझे याद दिलाती रहती है कि रियल लाइफ में बहकना चल जाता है, लेकिन कैमरे के सामने मुझे अपनी एनर्जी को सेव करना चाहिए.  लेकिन इस बार वह खुश हैं क्योंकि उन्हें मेरे एक्सप्रेशन्स, मूव्स और एटीट्यूड काफी पसंद आया है."

बता दें कि 'तौबा तौबा' गाने ने फिलहाल सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. फैंस ही नहीं, बल्कि सलमान खान और ऋतिक रोशन भी विकी के डांस मूव्स और स्वैग की तारीफ कर चुके हैं. तृप्ति डिमरी (Trupti Dimri) और विक्की कौशल को केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है. बैड न्यूज 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. ये एक कॉमेडी जॉनर की फिल्म है. 

Share this article