Close

‘आज मां-पापा को थोड़ा ज्यादा मिस कर रही हूं’ शादी के 14 दिन बाद सोनाक्षी को आई मम्मी-पापा की याद, शेयर की बिदाई की तस्वीर, मां के गले लगकर रोती नजर आईं एक्ट्रेस (Missing Maa Papa Lil Extra Today- Sonakshi Sinha Gets Emotional After Wedding, Shares Emotional Post For Maa And Papa)

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी को आज 14 दिन हो गए हैं. सोनाक्षी ने 23 जून को जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग शादी रचाई थी और शादी के बाद से ही सोनाक्षी वेडिंग के खूबसूरत पल सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. वो शादी के बाद पति जहीर संग हैप्पी मोमेंट्स शेयर (Sonakshi Sinha shares happy wedding moments ) कर रही हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि वो शादी के बाद बेहद खुश हैं.

लेकिन अब शादी के 14 दिन बाद सोनाक्षी को मायके की याद आ रही है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल कर देनेवाला पोस्ट शेयर (Sonakshi Sinha shares emotional note) किया है और बताया है कि वो मम्मी पापा को कितना मिस कर रही हैं. दरअसल सोनाक्षी ने सिविल मैरेज के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो शायद उनके विदाई के समय की है.

सोनाक्षी ने कुल चार तस्वीरें इंस्टाग्राम (Sonakshi Sinha shares Vidaai pics) पर शेयर की हैं, जिसमें वो पापा शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और मां पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) के साथ इमोशनल होती नजर आ रही हैं. पहली में सोनाक्षी के गले लगकर मां इमोशनल दिखाई दे रही हैं जबकि पापा शत्रुघ्न सिन्हा पीछे खड़े हैं. दूसरी तस्वीर में पापा ने अपनी लाडली को गले लगाया है और दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. तीसरी में भी मां-बेटी गले लगकर भावुक हो रही हैं जबकि चौथी फोटो में मां-पापा दोनों को गले लगाए हुए हैं. 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने बेहद इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा- शादी के बाद जब मां को एहसास हुआ कि अब मैं ये घर छोड़कर चली जाऊंगी, तो वह रोने लगीं, मैंने उनसे कहा- मां, चिंता मत करो... जुहू से बांद्रा केवल 25 मिनट की दूरी पर है. आज उनकी थोड़ी ज्यादा याद आ रही है, तो मैं यही कहकर समझा रही हूं. उम्मीद कर रही हूं कि आज रविवार को घर में सिंधी कढ़ी बनी होगी... जल्द ही मिलते हैं... जूम जूम जूम."

सोनाक्षी की इस पोस्ट पर अब फैंस से लेकर सेलेब्स तक रिएक्ट कर रहे हैं और विदाई के पल को याद कर इमोशनल हो रहे हैं. अथिया शेट्टी ने भी सोनाक्षी की इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा- सिर्फ मां ही समझती है जब उसका बच्चा घर छोड़कर जाता है.

बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि सोनाक्षी के इंटरफैथ मैरेज से उनकी फैमिली खुश नहीं है. कहा तो यहां तक गया था कि इस शादी में उनके मम्मी पापा भी शामिल नहीं होंगे, लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया और शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा ने ना केवल बेटी को शादी की सारी रस्में निभाईं, बल्कि बेटी दामाद को आशीर्वाद भी दिया.

Share this article