टीवी के हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. भले ही वो इस शो को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन आज भी लोग उनके किरदार को काफी मिस करते हैं. इस साल की शुरुआत में गुरुचरण सिंह उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब वो अचानक से लापता हो गए थे. जब वो घर वापस लौटे तो उन्होंने खुलासा किया कि वो आध्यात्मिक यात्रा पर गए थे. अब हाल ही में एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इस दौरान जब पपाराजी ने पूछ लिया कि क्या वो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में फिर से कमबैक कर रहे हैं तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- 'भगवान जाने, रब जाने...'
गुरुचरण सिंह 6 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, महीनों बाद शहर में जब वो नजर आए तो पपाराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने लगे. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि मेकर्स ने उन्हें पेमेंट दी या नहीं. महीनों बाद एक्टर को देखने के बाद जब पपाराजी ने पूछा कि क्या 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' के निर्माताओं ने उनका बकाया क्लियर कर दिया है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हां, उन्होंने बकाया लगभग क्लियर कर दिया है. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के रोशन सिंह सोढी उर्फ गुरुचरण सिंह लापता होने से पहले करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे एक्टर (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Roshan Singh Sodhi Aka Gurucharan Singh Was To Marry Before He Went Missing)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में उनका किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था, इसलिए हर कोई यह जानने को बेताब है कि क्या वो फिर से शो में वापसी करेंगे. ऐसे में जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वह शो में वापस आएंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि भगवान जाने, रब जाने, मुझे कुछ पता नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पता चले, मैं आप लोगों को बताऊंगा.
हालांकि एयरपोर्ट पर गुरुचरण सिंह ने फैन्स के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. इसके साथ ही इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि अब वो स्थायी रूप से दिल्ली लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता तो मुंबई आना चाहते थे, लेकिन उनकी उम्र काफी हो गई है, इसलिए मुंबई जैसे शहर में रहने में उन्हें दिक्कत होगी. यही वजह है कि वो भी मुंबई छोड़कर दिल्ली शिफ्ट हो रहे हैं.
बता दें कि गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल को लापता हो गए थे, उन्हें मुंबई आना था, लेकिन वो दिल्ली एयरपोर्ट से ही लापता हो गए. उन्होंने न तो मुंबई के लिए उड़ान भरी और न ही वो घर लौटे. उनके लापता होने के बाद पिता हरजीत सिंह ने पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन लापता होने के 25 दिन बाद वो घर वापस लौट आए और उन्होंने बताया कि धार्मिक यात्रा पर गए थे. यह भी पढ़ें: लापता होने के 25 दिन बाद घर वापस लौटे ‘तारक मेहता’ के सोढ़ी, गुरुचरण सिंह के गायब होने की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश (Missing Taarak Mehta Fame Actor Gurucharan Singh Return Home After 25 Days of, You Will Be Shocked to Know The Reason)
वर्कफ्रंट की बात करें तो गुरुचरण सिंह को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में सोढ़ी के किरदार में देखा गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. वो साल 2008 से 2013 तक शो का हिस्सा रहे, फिर शो के मेकर असित मोदी के साथ विवाद होने के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. बताया जाता है कि उन्होंने साल 2020 में फिर से शो में वापसी की थी, लेकिन उन्होंने अपने पिता की देखरेख करने के लिए दोबारा शो को छोड़ दिया था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)