Close

हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर को बिग बॉस OTT- 2 कंटेस्टेंट पुनीत ने बताया फेक, कहा – लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए है ये सब (Bigg Boss OTT-2 Contestant Puneet, Superstar Says -Hina Khan Cancer Is Fake, Called It Followers Badhane Ki Trick)

छोटे परदे की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. एक ओर जहां एक्ट्रेस के फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट का कहना है कि हिना खान ये सब अपने लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ने के लिए कर रही है. उनकी ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी फेक है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस हिना खान को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है. एक्ट्रेस की बीमारी का इलाज मुंबई के एक असपताल में शुरू भी हो चुका है. देश विदेश में बसे एक्ट्रेस के चाहने वाले, उनके फैंस और फॉलोवर्स उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

इस बारे में बिग बॉस ओटीटी 2’ में कंटेस्टेंट बनकर आए सुपर स्टार पुनीत सुपरस्टार का रिएक्शन सामने आया है. पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए हिना खान की बीमारी को न सिर्फ़ फेक बताया बल्कि ये भी कहा कि एक्ट्रेस ये सब अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कर रही है.

https://www.instagram.com/reel/C84ytEiyW9R/?igsh=ZWk3MmI4cWppdGR0

इस वीडियो में पुनीत बोल रहे हैं कि हिना खान ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की झूठी खबर फैलाई है. विडियो में पुनीत को कहते हैं- अगर हिना खान को सच में कैंसर जैसी बीमारी हुई है, तो भाई अपने अकाउंट से अपनी बीमारी का पोस्ट कौन करता है? अपनी बीमारी की रिपोर्ट की पोस्ट कौन करता है? भाई इन लोगों ने क्या कर रखा, इन्फ्लुएंसर ने आजकल अपनी बीमारी बहाना रख रखा है और सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, जिससे उनके लाइक, फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ जाएं.

पुनीत ने आगे कहा- मुझे नहीं लगता हिना खान को कैंसर हुआ है. मुझे नहीं लगता. अभी कुछ दिन बाद देख लेना एक पोस्ट और आएगी कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. थैंक यू फैंस, आपकी दुआ मेरे काम आई.

जैसे ही पुनीत का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, यूजर्स ने उन्हें खरीखोटी सुनानी शुरू कर दी. एक यूजर कॉमेंट करते हुए लिखा है कि तुम्हारा हार्ट अटैक भी फर्जी था. एक अन्य यूजर ने लिखा - भाई , तुम्हें भी तो हुआ था, तुम भी तो एडमिट थे और वीडियो अपलोड किया था.

जानकारी के लिए बता दें कि पुनीत सुपरस्टार को कुछ दिन पहले माइल्ड हार्ट अटैक आया था और वह भी अस्पताल में थे. उनके दोस्त और कंटेंट क्रिएटर जोगिंदर उनकी तबीयत के बारे में पुनीत के फैंस को अपडेट दे रहे थे.

Share this article