टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rishta Kya Kahalata Hai) में अक्षरा (Akshara) का किरदार निभाकर हिना खान (Hina Khan) ने घर-घर में अपने लिए ऐसी लोकप्रियता बना ली कि आज भी लोग उन्हें उनके किरदार के लिए जानते हैं. 36 साल की हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं और उनका इलाज चल रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं. इसके बाद से वो लगातार अपनी तबीयत और कीमोथेरेपी को लेकर फैन्स के साथ खुलकर बात करती नजर आ रही हैं. अब उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें उनके गले और अंडरआर्म्स में काले जले हुए निशान साफ-साफ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में वो चेहरे की मुस्कान के पीछे अपना दर्द छुपाती दिख रही हैं.
पिंक स्पोर्ट्स टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में हिना खान की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में उनके चेहरे पर मुस्कान के साथ ही थकान और एनर्जी लॉस को बखूबी देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को देखकर कीमोथेरेपी से हीना खान को हुए दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान हॉस्पिटल में हुईं भरती, शेयर की कीमोथेरेपी की पहली फोटो, लिखा मोटिवेशनल मैसेज, एक्ट्रेस के जज्बे के कायल हुए फैंस (Hina Khan shares photo from her first chemo session, Writes motivational note- I refuse to bow down)
टीवी की अक्षरा ने इन फोटोज के साथ एक लंबा-चौड़ा नोट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है- 'आप इस फोटो में क्या देख रहे हैं? मेरी बॉडी पर घाव के निशान या मेरी आंखों में उम्मीद, घाव मेरे हैं, मैं उन्हें प्यार से गले लगाती हूं, क्योंकि वे उस प्रगति का पहला संकेत हैं कि मैं आगे बढ़ रही हूं और मैं इसकी हकदार हूं.'
उन्होंने आगे लिखा है- 'मेरी आंखों में चमक बता रही है कि मैं कितनी मजबूत हूं और मेरी आत्मा कैसी है. मैं सुरंग के अंत में प्रकाश देख सकती हूं. मैं अपनी हीलिंग को मैनिफेस्ट करती हूं और आप लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं कि आप लोग भी हील करें. मैं अपने पापा की स्ट्रॉन्ग बेटी हूं.'
हिना खान की तस्वीरों और इस इमोशनल पोस्ट को देखने के बाद लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'हर चीज को इतनी शालीनता से स्वीकार करने का तरीका पसंद है, आप कई लोगों को प्रेरणा दे रही हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा है- 'हमारी अक्षरा, जो इतना बहादुर थी, देखना वो बीमारी को हराकर रहेगी.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'आपकी आंखों में उम्मीद का वो दर्द अधिक मजबूत है, जिसे आप खूबसूरती से छिपा रही हैं.' यह भी पढ़ें: टीवी की अक्षरा हिना खान को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा – स्ट्रॉन्ग हूं, लड़ रही हूं (Hina Khan diagnosed with stage 3 breast cancer, Actress shares emotional note, writes – I am strong, determined, am doing well)
गौरतलब है कि हाल ही में हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वो स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने फैन्स को भरोसा दिलाया था कि वो स्ट्रॉन्ग हैं और उम्मीद करती हैं कि वो इस बीमारी से जल्दी जीतकर वापस आएंगी. इसके बाद कीमोथेरेपी से पहले एक्ट्रेस ने अपने बाल कटवाने का वीडियो भी शेयर किया था और अब उन्होंने कीमोथेरेपी से मिले निशान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)