Close

#Maa Tujhe Salam: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के ‘वंदे मातरम’ गाने पर ए आर रहमान ने ऐसे किया रिएक्ट (AR Rahman Reacts After Team India Sings ‘Vande Mataram’ At Wankhede Stadium)

ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग कंपोजर एआर रहमान और डायरेक्टर भारत बाला उस समय खुशी से फूले नहीं समाए जब वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑडियंस के साथ मिलकर वंदे मातरम गाया. बता दें कि T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीते कल यानी 4 जुलाई को इंडियन टीम को सम्मानित किया गया.

टीम इंडिया ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया 4 जुलाई को भारत लौटी. लौटने के बाद दिल्ली और मुंबई में उनका भव्य स्वागत हुआ.

बीती शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब टीम इंडिया और फैंस द्वारा सबके दिलों पर राज करने वाला गीत वंदे मातरम के गाने पर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और डायरेक्टर भारत बाला ने अपनी असीम खुशी व्यक्त की है. इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने फैंस के लिए विक्ट्री पैरेड निकाली.

पैरेड के दौरान फैंस और टीम इंडिया ने मिलकर 'वंदे मातरम' गाया. फैंस और टीम इंडिया की खुशी और जोश देखते ही बन रही थीं. चंद मिनटों में खुशी, एक्साइटमेंट और जोश का ये पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने इस अनमोल पल के वीडियो को सोशल मीडिय पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रहमान ने कैप्शन में लिखा है -#vandemataram #maatujhesalaam

मां तुझे सलाम वीडियो में कंपोजर एआर रहमान के साथ काम करने वाले डायरेक्टर भारत बाला ने टीम इंडिया की विक्ट्री पैरेड और फैन और टीम इंडिया की खुशी और जोश वाला क्लिप शेयर किया है.

अपनी खुशी को जाहिर करते हुए डायरेक्टर भारत बाला ने कैप्शन में लिखा है - 27 साल पहले बनाया गया एक राष्ट्रगान आज भी देश के लिए (फायर वाले इमोजी) बना हुआ है. सच में यह देखना भावुक कर देने वाला पल है #vandemataram #maatujhesalaam.

बता दें कि भारत देश की आजादी की गोल्डन जयंती सेलिब्रेट करते हुए 'मां तुझे सलाम' गीत रिलीज किया गया था. साल 2022 में इस गीत ने अपनी सिल्वर जुबली पूरी की। यह गीत ए आर रहमान के 'वंदे मातरम' एल्बम का एक पार्ट था.

Share this article