Close

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड देख गदगद हुए शाहरुख खान, लिखा इमोशनल मैसेज- लव यू टीम इंडिया, पूरी रात जश्न होगा (Shah Rukh Khan Lauds T20 World Cup Heroes, Writes Emotional massege- Love You All My Team India, Dance Away All Night Long)

टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की जीत का जश्न जारी है. हमारी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया (Team India) की दुनिया भर में जय- जयकार हो रही है. वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया भारत लौट आई है और अब देश में जश्न का माहौल है. इसी सिलसिले में कल टीम इंडिया ने मुंबई में विक्ट्री परेड (Team India's  victory parade) की, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में मुंबईकर्स टीम इंडिया को बधाई देने पहुंचीं. टीम इंडिया के इस विक्ट्री परेड को लेकर मुंबई ही नहीं, पूरे देश में उत्साह का माहौल है.

टीम इंडिया के मुंबई में विक्ट्री परेड के कई वीडियोज और तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं. देशभर से फैंस टीवी और सोशल मीडिया पर ये परेड देखकर खुश हो रहे हैं और टीम इंडिया के जीत का जश्न मना रहे हैं. आम लोगों के साथ ही सेलेब्स भी इस परेड को देखकर खुश हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर परेड की क्लिप्स शेयर कर रहे हैं.

किंग खान (King Khan)जो अक्सर ही टीम इंडिया की तारीफ करते रहते (Shah Rukh Khan lauds team India) हैं, भी टीम इंडिया के इस परेड को देखकर गदगद हो रहे हैं और उन्होंने टीम के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. साथ ही टीम इंडिया की जमकर तारीफ भी की है.

किंग खान ने X पर इंडियन प्लेयर्स की एक वीडियो शेयर की (Shah Rukh Khan writes emotional note for team India) और लिखा, "एक भारतीय होने के नाते ऐसा मूमेंट देखकर...इन बॉयज को इतना खुश और इमोशनल देखकर मेरा सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है. भारतीय होने के नाते यह देखना कि हमारे लड़के हमें इतनी महान ऊंचाइयों तक ले जाते हैं बेहतरीन पल हैं. मेरी टीम इंडिया, आप सभी को प्यार...और अब रात भर डांस करो. बीसीसीआई और जय शाह को बहुत बहुत बधाई और पूरा सहयोगी स्टाफ जिसने पर्दे के पीछे खूब मेहनत करते हैं जिससे टीम इंडिया आगे बढ़ सकें!!'

बता दें कि टीम इंडिया ने 13 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है, इसलिए इस जीत को लेकर देशभर में खुशी की लहर है. इससे पहले साल 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही टीम वनडे वर्ल्ड कप की विजेता बनी थी. तब भी मुंबई में पूरी रात जश्न मना था और आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटी तक रोड पर आ गए थे, जिसमें शाहरुख खान भी शामिल थे.

Share this article