Close

मैंगो सेलिब्रेशन: मैंगो करी (Mango Celebration: Mango Curry)

मैंगो करी खाने में बेहद लज़ीज़ और बनाने में बहुत ही आसान है, जिससे गरम-गरम राइस के साथ सर्व किया जाता है. यदि मैंगो के शौक़ीन है, तो ज़रूर ट्राई करें मैंगो के इस खट्टे-मीठे फ्लेवर को. https://youtu.be/bLuM7sDGyZg सामग्री:
  • 1 हापुस आम
  • 50 ग्राम दही
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 1 टीस्पून राई
  • 1 टीस्पून मेथीदाना
  • 1 दालचीनी का छोटा टुकड़ा
  • 1 लौंग
  • 1 बोरिया मिर्च
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • चुटकीभर हींग
  • 1 टीस्पून घी
  • 2 हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार
  • शक्कर स्वादानुसार
विधि:
  • पैन में घी गरम करके राई, जीरा, दालचीनी, लौंग, मेथीदाना, करीपत्ता, बोरिया मिर्च, हींग और हल्दी पाउडर का छौंक लगाएं.
  • अब इसमें दही और आम का रस मिलाएं.
  • इसमें स्वादानुसार नमक और शक्कर मिलाएं.
  • राइस या पुलाव के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: मलाबारी मैंगो कढ़ी

Share this article