Close

शादी के 9 दिन बाद जहीर संग हनीमून पर निकलीं सोनाक्षी सिन्हा, पति की बांहों में खुशी से खिलखिलाती नजर आईं नई नवेली दुल्हनिया (Sonakshi Sinha is enjoying romantic honeymoon with husband Zaheer Iqbal, Shares Mushy Honeymoon Moments)

अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग शादी रचाने के बाद से ही सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi  Sinha) की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर भले ही उन्हें इंटरफेथ मैरेज करने के लिए ट्रोल किया जा रहा हो, लेकिन वो अपने लव ऑफ लाइफ संग जिंदगी के बेस्ट फेज एंजॉय कर रही हैं और अब शादी के 9 दिन बाद सोनाक्षी हनीमून (Sonakshi Sinha enjoying honeymoon) पर निकली हैं, जिसकी झलक वो सोशल मीडिया पर दिखा रही हैं.

हालांकि सोनाक्षी और जहीर हनीमून के लिए कहां गए हैं, ये क्लियर नहीं हुआ है, लेकिन दोनों वेकेशन पर निकल गए हैं और हनीमून एंजॉय कर रहे हैं, जिसकी गवाही उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट दे रही है. 

हनीमून पर हनीमून पर ये न्यूली वेड कपल पूल में सनसेट के बीच रोमांटिक (Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal's romantic pics) होता हुआ नजर आया, जिसकी झलक उन्होंने बीते दिन फैंस के साथ शेयर की थी. इस तस्वीर में जहीर सोनाक्षी के साथ सेल्फी (Sonakshi's selfie with Zaheer) लेते हुए नजर आए, जिसमें सोनाक्षी पीछे की तरफ देख रही हैं और उनके हाथ में जूस का गिलास है. इसके अलावा सोनाक्षी ने पूल में जहीर के साथ एंजॉय करते हुए  और भी कई फोटोज और वीडियोज शेयर की थीं.

इसके अलावा जहीर ने हनीमून से जहीर ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सोनाक्षी खुशी से खिलखिलाती नजर आ रही हैं. वीडियो में जहीर की भी हंसने की आवाज आ रही है. इस वीडियो को शेयर कर जहीर ने लिखा कि वह मुझपर चिल्लाने वाली थीं, लेकिन मैंने उन्हें हंसा दिया.

और अब उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सोनाक्षी मिरर सेल्फी ले रही हैं और जहीर उनके साथ पोज़ देते दिख रहे हैं. दोनों की इन सारी वेकेशन पिक्चर्स में दोनों एक दूसरे का साथ पाकर कितना खुश हैं. न्यूली वेड कपल को एक साथ इतना खुश देखकर फैंस भी खुश हो रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी. शादी के बाद शाम को कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा था, जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी शामिल हुए थे. इस बीच पापा शत्रुघ्न सिन्हा भी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी को हैप्पी मैरिड लाइफ जीता देख उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. बेटी खुश है तो मैं खुश हूं.

Share this article